Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा का करोड़ो का फ़्लैट आज होगा कुर्क

Published

on

Vijay Mishra

Loading

लखनऊ। जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के लखनऊ स्थित करोड़ों के फ़्लैट को आज कुर्क किया जाएगा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के रिशीता मलवरी में स्थित यह संपत्ति विजय मिश्रा ने अपने पुत्र विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा (बहू) के नाम पर खरीदी थी।

यह भी पढ़ें

सपा विधायक नाहिद हसन जेल से रिहा, गैगस्टर मामले में कल मिली थी बेल

अरशद से हर्षल बनकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया, भेद खुला तो बोला- मैं तुझे 70 टुकड़ों में काट दूंगा

गैंगस्टर एक्ट के तहत आज रविवार को इस फ़्लैट को कुर्क किया जाएगा। कुर्क किए गए फ्लैट की कुल कीमत 11 करोड़ 55 लाख रुपये है। पूर्व में भी गैंगस्टर विजय मिश्रा की आपराधिक कृत्यों से अर्जित करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।

पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में संगठित होकर पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के लिए भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बंधित चिह्नित सफेदपोश माफिया विजय कुमार मिश्र निवासी खपटिहा थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हाल-पता-कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही ने आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से गैंग के सक्रिय सदस्य सगे पुत्र विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा के नाम से लखनऊ स्थित विला नंबर 39 रिश्ता मलवरी सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट रजिस्ट्री कराया था।

आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई उक्त सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट भदोही गौरांग राठी द्वारा उप्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है।

पूर्व में भी गैंग लीडर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई करोड़ों रुपये की अचल सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है। चिह्नित माफिया के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं। रविवार को लखनऊ पुलिस और प्रशासन के सहयोग से इसकी कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी।

Vijay Mishra, Former Bahubali MLA Vijay Mishra, Former MLA Vijay Mishra, MLA Vijay Mishra latest news,

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ एडब्ल्यूटी बनेगा सुरक्षा कवच

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ-2025 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश अग्निशमन व आपात सेवा विभाग एडवांस्ड फीचर्स युक्त 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (एडब्ल्यूटी) का भी मेला क्षेत्र को इस्तेमाल करेगी। इन आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर को मेला क्षेत्र में टेंट सिटी और बड़ी टेंट सेटअप के दृष्टिगत डिप्लॉय किया गया है। यह वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस हैं तथा इनके जरिए मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी मदद मिलेगी। यह जोखिम से भरे फायर ऑपरेशंस को अंजाम देने के साथ ही अग्निरक्षकों की सुरक्षा के लिए भी कवच के तौर पर कार्य कार करने में सक्षम होगा।

कई तरह की खूबियों से लैस है एडब्ल्यूटी

महाकुम्भ के नोडल/मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (एडब्ल्यूटी) एक आधुनिक अग्निशमन वाहन है। मुख्यत: इसका प्रयोग बहुमंजिलीय एवं विशेष ऊँचाई के टेन्ट तथा भवन की आग बुझाने में किया जाता है। चार बूम से निर्मित ए.डब्ल्यू.टी 35मी की ऊंचाई तथा 30मी की क्षैतिज दूरी की पहुंच तक अग्निशमन कार्य को संचालित कर सकते हैं। यह कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स से लैस है तथा वीडियो तथा थर्मल इमेजिंग कैमरे से युक्त होने के कारण इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। यही कारण है कि यह न केवल रेस्क्यू ऑपरेशंस को अंजाम देकर जान-माल की रक्षा करने में सक्षम हैं बल्कि अग्निरक्षकों के जीवनरक्षण और उनकी सुरक्षा में कवच का कार्य भी करते हैं।

131.48 करोड़ के वाहन व उपकरणों को किया जा रहा डिप्लॉय

डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ को अग्नि दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने के लिए विभाग को 66.75 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है, जबकि विभागीय बजट 64.73 करोड़ है। इस प्रकार, कुल 131.48 करोड़ रुपए की लागत से वाहन व उपकरणों को महाकुम्भ मेला में अग्नि जनित दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए डिप्लॉय किया जा रहा है। इनको पूरी तरह से मेला क्षेत्र में डिप्लॉय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के विजन अनुसार, इस बार महाकुम्भ में अलग-अलग प्रकार के 351 से अधिक अग्निशमन वाहन, 2000 से अधिक ट्रेन्ड मैनपावर, 50 से अधिक अग्निशमन केंद्र व 20 फायर पोस्ट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक अखाड़ों के टेंट्स को फायर फाइटिंग इक्विप्मेंट्स से भी लैस किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending