अन्तर्राष्ट्रीय
मारा गया तालिबान के आत्मघाती हमलों का गॉडफादर, आईएस खुरासान प्रांत ने की हत्याा
काबुल। तालिबान के आत्मघाती हमलों के गॉडफादर कहे जाने वाले कुख्यात आतंकी रहीमुल्ला हक्कानी की आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान प्रांत ने हत्या कर दी है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक मदरसे में रहीमुल्ला हक्कानी की बम विस्फोट करके हत्या कर दी गई।
तालिबान ने भी स्वीकार किया है कि दुश्मन के कायराना हमले में रहीमुल्ला की मौत हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि रहीमुल्ला हक्कानी आईएसकेपी आतंकियों के खिलाफ तालिबान के लिए वैचारिक रक्षा कवच की तरह से था। उसकी मौत से अब अफगानिस्तान में दोनों ही आतंकी गुटों में एक नई जंग छिड़ सकती है।
रहीमुल्ला हक्कानी को तालिबानी गृहमंत्री शिराजुद्दीन हक्कानी का गुरु भी माना जाता था। तालिबान के हवाले से बताया जा रहा है कि हमलावर पहले ही अपने पैरों को बम विस्फोट में गंवा चुका था और वह नकली पैरों के सहारे चल रहा था। उसने विस्फोटक को इसी नकली पैर के अंदर छिपा रखा था।
तालिबान ने कहा है कि यह उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है। रहीमुल्ला तालिबान के सबसे प्रबल समर्थकों में से एक था। उसने बहुत लंबा वक्त पाकिस्तान में बिताया था। वह तालिबान को आईएसआईएस के खिलाफ संघर्ष के लिए प्रेरित करता रहता था।
तालिबान बनाम आईएसकेपी की जंग और तेज
बताया जा रहा है कि इस हमले में हकीमुल्ला का मासूम बच्चा भी मारा गया है। हकीमुल्ला पर इससे पहले भी आईएस की ओर से कई हमले हुए थे जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। इस हत्या के बाद अब अफगानिस्तान में तालिबान बनाम आईएसकेपी की जंग और तेज हो सकती है।
आईएसकेपी ने हाल के दिनों में अफगानिस्तान में मस्जिदों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ कई हमले किए हैं। इसमें सिखों के गुरुद्वारे पर हमला शामिल है। अफगानिस्तान में आईएस आतंकी साल 2014 से ही सक्रिय हैं और अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं।
हकीमुल्ला को तालिबान के उदारवादी धड़े में गिना जाता था जो लड़कियों की शिक्षा का समर्थन करता था। उसने हिजाब को कड़ाई से लागू किए जाने का भी विरोध किया था। हकीमुल्ला की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसकी सुरक्षा खुद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई करती थी। विशेषज्ञों के मुताबिक इस हत्याकांड से अब बड़ी संख्या में तालिबानी नेताओं को अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह लड़ाई अब तालिबान के लिए बहुत महंगी साबित होने जा रही है।
अन्तर्राष्ट्रीय
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
मुंबई। मुंबई आतंकी हमलों का गुनहगार और प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के डिप्टी चीफ हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया से इस बात की जानकारी मिली है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार हाफ़िज़ अब्दुल रहमान मक्की की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई है। हाफिज अब्दुल रहमान मक्की 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की पुष्टि की गई है। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के एक अधिकारी ने बताया कि मक्की को 27 दिसंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ा और उसने अस्पताल में आखिरी सांस ली। आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की पाकिस्तान के भीतर ही गुमनाम की तरह जिंदगी काटने लगा था। वो इसलिए कि 2020 में आतंकवाद निरोधी अदालत ने मक्की को आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए 6 महीने की कैद की सजा सुनाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की को कई बीमारियां लग चुकी थीं। वो काफी समय से अस्वस्थ चल रहा था। पिछले दिनों वो लाहौर के निजी अस्पताल में गंभीर मधुमेह का इलाज करा रहा था। इसी दौरान मक्की को हार्ट अटैक आया और वो मर गया।
-
ऑफ़बीट1 day ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
हमारे नेता2 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ 2025 के दौरान बस स्टेशन में बजेंगे धार्मिक गीत, स्टाफ को दी जाएगी मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग