Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

खुशखबरी: गोरखपुर में खुलेगा NCC का ट्रेनिंग सेंटर, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Published

on

Safe and Clean Chhath

Loading

गोरखपुर। उप्र के युवाओं के लिए ही अच्छी खबर है। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में नेशनल कैडेट कोर (NCC) का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर के लिए 8 से 10 एकड़ जमीन तलाश करने का निर्देश दिया है। जल्द ही एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन फाइनल कर दी जाएगी।

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित सभी बड़ी परियोजनाओं की प्रगति पूछी।

मुख्यमंत्री से मिलने एनसीसी के अधिकारी भी आए थे। मुख्यमंत्री ने यहां ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत बताई। जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश को शहर के नजदीक जमीन तलाश करने का निर्देश दिया। यहां पर एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर खुल जाने से काफी बदलाव आएगा।

विकास कार्यों को तय समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें

मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। पिछली बैठक में उन्होंने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को आयुष विवि एवं अन्य परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी। प्रमुख सचिव ने यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने विभिन्न सड़कों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

गोरखपुर में एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर खुल जाने से युवाओं को कई लाभ होंगे।  एनसीसी का प्रशिक्षण लेने से युवा अनुशासित होते हैं। बता दें कि एनसीसी में दो तरह के प्रशिक्षण होते हैं। जूनियर वर्ग का दो साल और सीनियर वर्ग का तीन साल का प्रशिक्षण होता है।

एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर को विस्तार देने पर सरकार का विशेष जोर

एनसीसी कैडेट्स को अब इस तरह प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे सेना में भर्ती के लिए परीक्षाओं को आसानी से पास कर सके। इसके अलावा सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के सामने एनसीसी कैडेट्स अपनी योग्यता साबित कर सकें।

आर्मी में 10 से 15 प्रतिशत जवान एनसीसी के ही भर्ती होते हैं, लेकिन यूपी में ट्रेनिंग सेंटरों की कमी है जिसको पूरा करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए एनसीसी के प्रशिक्षण केंद्रों को विस्तार देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत अब गोरखपुर में भी एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर होगा।

उत्तर प्रदेश

वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी इरशाद के दाहिने पैर में गोली लगी है। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को चिह्नित किया गया था। डीसीपी के अनुसार बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची (8) दुकान पर सामान खरीदने गई थी।

इस दौरान आरोपी इरशाद ने उसे अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया. फिर पत्थर से कूचकर बच्ची की हत्या कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में इरशाद बच्ची को लेकर जाते दिखा था। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया था।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि बच्ची का शव बरामद होने के बाद एसओजी और पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान आरोपी के सुजाबाद क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। आरोपी इरशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Continue Reading

Trending