करियर
हाजीपुर: Dr.CV Raman University का तीन दिवसीय दीक्षारंभ संपन्न
हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर जिले के डॉ.सी.वी.रमन विवि (Dr.CV Raman University), भगवानपुर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय दीक्षारंभ का आज शुक्रवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम मंगलवार, दिनांक 11-10-2022 से प्रारंभ हुआ था। जिसमें सर्वप्रथम नव प्रवेशित छात्रों का विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सभागार में स्वागत किया गया।
उन्हें विश्वविद्यालय में चल रहे एकेडमिक गतिविधि एवं अन्य गतिविधि के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय गणमान्य द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात प्रत्येक विभाग ने विभागीय कार्यों को समझाया जैसे एकेडमिक प्रक्रिया, समय सारणी, पाठ्यक्रम, विभाग का परिचय, विभागीय गतिविधि।
इस आयोजन में एआईसीटीसी एवं युजीसी द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रम जैसे कि फैकल्टी इंटरेक्शन, सीनियर इंटरेक्शन, क्विज प्रतियोगिता, प्रयोगशाला भ्रमण, एनएसएस विभाग, एनसीसी विभाग, परीक्षा विभाग, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग, स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल, एंटीरैगिंग समिति, स्कालरशिप इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देना जैसे कार्यक्रम को शामिल किया गया।
साथ ही छात्रों को अकादमिक कैलेंडर, एक्स्ट्रा करीकुलर कैलेंडर, एआईयु द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक कैलेंडर से अवगत कराया गया। वैशाली के डीआरसीसी प्रबंधक एवं उनके टीम के सदस्य द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें
बिहार: राजद को एक और झटका, विधायक अनिल सहनी की सदस्यता रद्द
पटना: SBI ने मनाया दान उत्सव, गरीबों को बांटे गए कपड़े और खाने की चीजें
प्रो. रिशु कुमार ने सभी विभाग के नव प्रवेशित छात्रों को एनसीसी का परिचय एवं पंजीकरण के तरीके तथा इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रो.सौरभ कुमार ने एनएसएस का परिचय, एनएसएस से जुड़ने का प्रक्रिया तथा एनएसएस के फायदे के बारे में बताया।
प्रो.संजीत कुमार ने परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर मूल्यांकन तथा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट की विस्तृत जानकारी दी। स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल के सदस्य प्रो. पल्लवी सहाय एवं प्रो. रिशु कुमार द्वारा छात्रों को विश्वविद्यालय में होने वाले अन्य गतिविधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
साथ ही छात्रों को अन्य गतिविधि जैसे कि गायन, नृत्य इत्यादि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। छात्रों को पढ़ाई के प्रति उत्साहित किया गया और प्रत्येक दिन मोटिवेशनल व्याख्यान और विशेषज्ञ-व्याख्यान भी रखा गया था।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में मानव मूल्य तथा अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से उनके अन्दर छुपे हुए हुनर को बाहर निकालने का प्रयास किया गया है। साथ ही नव प्रवेशित छात्रों को शिक्षकगण एवं सीनियर छात्रों के साथ परिचय करवाया गया।
छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा एवं उद्यमिता की ओर अग्रसर होने को प्रोत्साहित किया गया। अंत में सभी छात्रों को पुनः स्वागत करते हुए Dr.CV Raman University के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने उनकी मंगलमय एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
उन्होंने कहा कि दिक्षारम्भ छात्रों के सर्वांगीन विकाश हेतु प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है, ताकि छात्र का इस्तेमाल राष्ट्र हित में किया जा सके।
Dr.CV Raman University, Dr.CV Raman University news,
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर