मुख्य समाचार
सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर हुई सुनवाई, वकील ने लगाए ये आरोप
नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) वाले मामले में आरोप तय करने की राउज एवेन्यु कोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई पूरी हुई। राउज एवेन्यु कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी।
दूसरी ओर, सत्येंद्र जैन समेत अन्य के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले में जांच एजेंसी ने कोर्ट में हार्ड डिस्क की सील कवर फॉरेंसिक रिपोर्ट (FSL रिपोर्ट) दाखिल की। CBI ने FSL रिपोर्ट की कॉपी आरोपियों के वकील को भी दी है। राउज एवेन्यु कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।
इस मामले की सुनवाई के दौरान एक आरोपी अजीत प्रसाद जैन के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) से पेशी के दौरान खाना खाने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने आरोपी से कहा कि कोर्ट की मर्यादा का ख्याल रखें।
ईडी वाले मामले की सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी के वकील ने कहा कि चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों की लिस्ट सत्येंद्र जैन के वकील को दे दी है। ED ने कोर्ट से कहा कि अब सत्येंद्र जैन की याचिका का कोई मतलब नहीं रह गया है। जांच एजेंसी ने कहा कि हमने गैर जरूरी दस्तावेजों की भी लिस्ट सत्येंद्र जैन के वकील को दी है।
ED ने कहा कि जो दलील सत्येंद्र जैन के वकील दे रहे हैं उससे वह बार-बार मामले की सुनवाई टालने की कोशिश कर रहे है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन के वकील मामले की सुनवाई में शामिल हों। ED ने कहा कि हम भी जांच में बहुत से आय से अधिक संपत्ति का पता चला है और अभी इस स्टेज पर सब चीज नहीं बता सकते हैं।
सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि अगर रेड के दौरान कोई चीज जब्त नहीं की गई है, तो उसको भी बताना होगा, क्योंकि सत्येंद्र जैन के पुराने आवास से कुछ चीजें गायब हैं। ED ने कहा कि छापेमारी के समय पहुंचने और निकलने के दौरान क्या क्या चीजें सीज किया गया वह सब रिकॉर्ड पर है।
वहीं सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि जुलाई 2022 के बाद भी कई बयान दर्ज किए गए है। इस मामले में जिन आरोपियों के भी बयान जुलाई 2022 के बाद दर्ज किए गए हैं उनके बारे में भी ED ने कोई जानकारी नहीं दी है। वकील ने कहा कि जुलाई 2022 के बाद कोई बयान नहीं दर्ज किया गया है तो कोर्ट को यह बताना होगा, क्योंकि ED कह रही है कि मामले में जांच अभी जारी है।
वकील ने कहा कि ED द्वारा जो लिस्ट दी गई है वह पूरी नहीं है। ED को कोर्ट को यह बताना चहिए की जुलाई 2022 के बाद मामले में ED ने किसी का भी बयान दर्ज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि गवाहों की लिस्ट में योगेश मालिक का नाम है लेकिन जो लिस्ट हमको दिया है। उसमें योगेश मालिक का नाम नहीं है, आखिर कर ED कोर्ट से लुकाछिपी क्यों खेल रही है? सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि 2016 में जांच शुरू हुई थी मेरे खिलाफ पांच साल बाद केस दर्ज किए गया, 8 बार बयान लिया गया।
खेल-कूद
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात स्वास्थ्य में गिरावट के बाद एम्स में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और उनकी तीन बेटियां हैं।
सचिन ने दी श्रद्धांजलि
तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए अपने शोक संदेश में कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारत के लिए एक बड़ी क्षति है। हमारे राष्ट्र के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन पर शोक जताते हुए मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। ओम शांति।”
शमी ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इसी तरह की भावनाएं दोहराईं, पूर्व पीएम के दूरदर्शी नेतृत्व पर प्रकाश डाला।तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “वह एक सच्चे दूरदर्शी और महान नेता थे। भारत की प्रगति और उनके नेतृत्व में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
सहवाग ने जताया दुःख
पूर्व पीएम के निधन पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दुख जताया। उन्होंने कहा- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।
हरभजन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से दुखी हैं। उन्होंने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री, एक सज्जन व्यक्ति और दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से दुखी हूं। संकट के समय में उनका शांत और स्थिर नेतृत्व, जटिल राजनीतिक परिदृश्य को नेविगेट करने की उनकी क्षमता और भारत की क्षमता में उनका अटूट विश्वास, जो वास्तव में उन्हें अलग करता था।
युवराज सिंह की प्रतिक्रिया
पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह भी पूर्व पीएम के निधन से दुखी हैं। उन्होंने कहा- डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर। एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता जिन्होंने भारत की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
वीवीएस लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।
-
ऑफ़बीट1 day ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
नेशनल3 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
हमारे नेता3 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
-
अन्तर्राष्ट्रीय15 hours ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा