Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘मेरी जासूसी हो रही’, फिर फोन निकालकर बोले राहुल गांधी- ‘हैलो! मिस्टर मोदी’

Published

on

Rahul Gandhi in us

Loading

चर्चा का केंद्र बन चुकी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा में बुधवार को उन्होंने सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बातचीत की। बता दें, इन उद्यमियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अत्याधुनिक तकनीकों के क्षेत्र में अग्रणी काम करने के लिए जाना जाता है। बताया जा रहा है कि राहुल ने डाटा सुरक्षा को अहम बताते हुए भारत सरकार पर एक बार फिर उनके फोन टैप करने का आरोप लगाया।

इन मुद्दों पर बात

इस दौरान प्लग एंड प्ले एडिटोरियम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और भारत से आए अन्य सहयोगी भी मौजूद थे। यहां राहुल गांधी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा, मशीन लर्निंग के विभिन्न पहलुओं और सामान्य रूप से मानव जाति पर उनके प्रभाव, सामाजिक कल्याण उपायों और गलत सूचना जैसे मुद्दों पर विशेषज्ञों से चर्चा की।

50 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप्स फाउंडर भारतीय

कैलिफोर्निया में सनीवेल के आधार पर, प्लग एंड प्ले टेक सेंटर स्टार्टअप्स के सबसे बड़े इनक्यूबेटर में से एक है। इसके सीईओ और संस्थापक सईद अमिदी की माने तो प्लग एंड प्ले में 50 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप्स फाउंडर भारतीय या भारतीय अमेरिकी हैं। अमिदी ने आगे कहा कि पैनल में राहुल ने स्टार्टअप और तकनीकियों के बारे में गहराई से बात की। इस चर्चा से सामने आया कि उनकी आईटी क्षेत्र में गहरी समझ है।

फिक्सनिक्स स्टार्टअप के संस्थापक अमिदी और शॉन शंकरन ने कहा कि गांधी ने सभी तकनीकों को भारत के गांवों में आम आदमी पर पड़ने वाले प्रभाव से जोड़ने की कोशिश की। एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि यदि आप भारत में किसी भी तकनीक का प्रसार करना चाहते हैं, तो आपके पास एक ऐसी प्रणाली होनी चाहिए जो लोगों को जोड़ सके।

डाटा सुरक्षा पर जोर

राहुल गांधी ने डाटा सुरक्षा और उचित नियमों की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डाटा एक नया सोना है। भारत ने इसकी वास्तविक क्षमता का अहसास किया है। इसकी सुरक्षा के लिए उचित उपाय करने चाहिए। वहीं, पेगासस स्पाइवेयर और इस तरह की तकनीकों के मुद्दे पर गांधी ने कहा कि वह इसके बारे में चिंतित नहीं हैं।

मजाक के मूड में राहुल

पैनल चर्चा के दौरान राहुल मजाक के मूड में भी दिखे। अपने आईफोन पर मजाकिया अंदाज में राहुल ने कहा, ‘हैलो! मिस्टर मोदी’। दरअसल, कांग्रेस नेता का कहना था कि उन्हें पता है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है।

उन्होंने तकनीक विशेषज्ञों से डाटा सुरक्षा को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि मेरा फोन टैप किया जा रहा है। ऐसे में आपको एक राष्ट्र और एक व्यक्ति के रूप में भी डाटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम स्थापित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई देश तय करता है कि वे आपका फोन टैप करना चाहते हैं, तो कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता है, यह मेरी समझ है। उन्होंने दावा किया कि अगर देश फोन टैपिंग में दिलचस्पी रखता है, तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी करता हूं और काम करता हूं, वह सरकार के लिए उपलब्ध है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसन क्या कहा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात निधन हो गया। उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) लाया गया था। वे घर पर बेहोश हो गए थे। हॉस्पिटल बुलेटिन के मुताबिक, उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। वे लंबे समय से बीमार थे। इस खबर से भारत समेत पूरी दुनियाभर में शोक की लहर देखी जा रही है, जिसको लेकर दुनियाभर के कई नेताओं ने पूर्व पीएम के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है। आईए जानते है कि किसने क्या कहा।

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति करजई ने जताया शोक

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक पोस्ट में कहा कि भारत ने अपने सबसे शानदार बेटों में से एक को खो दिया है। उन्होंने पूर्व पीएम को अफगानिस्तान के लोगों के अटूट सहयोगी और दोस्त बताते हुए उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। करजई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मैं उनके परिवार, सरकार और भारत के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने जताया दुख

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक दयालु अभिभावक और मालदीव के अच्छे मित्र थे।

रूसी राजदूत ने जताया दुख

इसके साथ ही भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का निधन भारत और रूस के लिए बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह का योगदान भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंधों में अतुलनीय था। उनका सौम्य व्यवहार और एक अर्थशास्त्री के रूप में उनकी विशेषज्ञता हमेशा सराही जाती थी।

Continue Reading

Trending