खेल-कूद
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट मैच में आज को दूसरे दिन का खेल जारी है। इस मैच का आयोजन पर्थ स्थित ऑप्टस स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शुभारंभ है और दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पारी 150 रनों पर समाप्त हो गई है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ही ऑलआउट हो गई वहीं भारत ने 46 रनों की लीड ले ली। भारत की दूसरी पारी जारी है। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs AUS 1st Test Playing XI)
भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को धक्का मारना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने दी ये सजा
मेलबर्न। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मैदान पर धक्का देने पर विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच हुआ। डेब्यू मैच खेल रहे कोंस्टास क्रीज पर थे, तभी कोहली ने उन्हें जानबूझकर धक्का मारा और बहस की। हालांकि, कोहली ने मैच रेफरी के सामने सुनवाई के दौरान अपनी गलती स्वीकार ली। इसके चलते मामला आगे नहीं बढ़ा। उनपर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।
IND vs AUS 4th Test : पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 311/6
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 65 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। कोंस्टास के अलावा ख्वाजा, लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भी फिफ्टी जड़ा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट हासिल किए।
इससे पहले भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि वह ओपन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी। नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोनस्टास और चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला।
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारत जीता था। एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया जीता था। बारिश से प्रभावित ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद यह पहला टेस्ट है।
-
ऑफ़बीट19 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल3 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
मनोरंजन3 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला