क्रिकेट
IND vs SL ODI: किंग कोहली की ‘विराट’ फॉर्म, फिर जड़ दिया शतक
तिरुवनंतपुरम। विराट कोहली इस समय फुल फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में विराट ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में यह 46वां शतक है और चार वनडे में यह उनका तीसरा शतक है।
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में विराट ने शतक लगया था। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में भी उनके बल्ले से शतक निकला था। पिछले मुकाबले में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी 74वीं सेंचुरी है।
श्रीलंका के खिलाफ 10वां शतक
विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 10वां शतक है। वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट के वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 और सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक हैं।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट ने शुरुआत से ही श्रीलंकाई गेंदबाजों को दवाब में डाल दिया। 48 गेंदों पर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। अगले 50 रन बनाने में उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया।
166 रन बनाकर रहे नाबाद
विराट कोहली 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने चौथी बार वनडे में 150 के स्कोर का आंकड़ा पार किया। वहीं पहली बार एक पारी में 8 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 390 रन ठोक दिये हैं।
गिल के साथ विराट ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी बनाई थी। गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे और विराट ने जिम्मेदारी उठाई। सूर्या और राहुल कुछ खास नहीं कर सके लेकिन टीम पर इसका असर नहीं पड़ा।
सचिन से सिर्फ तीन शतक दूर
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। 463 मैच खेलने वाले सचिन के बल्ले से 49 शतक निकले थे। अब विराट कोहली उनसे सिर्फ 3 शतक दूर है। चार शतक लगाते ही विराट वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
Virat Kohli, Virat Kohli latest news,
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला