अन्तर्राष्ट्रीय
इस कस्बे में खूबसूरत लड़कियों के शादी के सपने हो रहे चकनाचूर, नहीं मिल रहे कुंवारे
ब्राजील का नोइवा दो कोरडेएरो। पहाड़ियों के बीच बसा एक छोटा-सा कस्बा। खूबसूरती के मामले में यहां की लड़कियों के चर्चे दूर दूर तक है। यहां करीब 600 कुंवारी लड़कियां हैं और यहां कुंवारे लड़कों का मिलना किसी सूखे कुंए से पानी निकालने जैसा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कस्बे के पुरुष काम की तलाश में शहरों में जाते हैं और वही रहकर जीविकोपार्जन करते हैं। वहां से रहकर अपने घरवालों को पैसे भेजते हैं। नतीजतन पूरे गांव की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों
पर है।
कस्बे की 600 महिलाओं में ज्यादातर की उम्र 25 से 35 साल के बीच है। यहां रहने वाली नेल्मा फर्नांडिस बताती हैं कि कस्बे में शादीशुदा मर्द है या फिर कोई रिश्तेदार। इनमें से ज्यादातर रिश्ते में भाई लगते हैं। कस्बे में रहने वाली लड़कियां शादी का सपना देखती हैं और वो सभी चाहती हैं कि कोई पुरुष उन्हें प्यार कर प्रपोज करें। साथ ही वो ये कस्बा नहीं छोड़ना चाहती। वो शादी के बाद भी यहीं रहना चाहती हैं। लड़कियों की चाहत हैं कि शादी के बाद भी लड़का उन्हीं के साथ कस्बे में आकर रहे और उन्हीं के रीति–रिवाजों का पालन करें। इस वजह से गांव की लड़कियों के लिए अच्छे रिश्ते नहीं मिल पा रहे हैं.
कस्बे में रहने वाली कुछ महिलाएं शादीशुदा हैं, लेकिन उनके पति और 18 साल से बड़े–बेटे काम के लिए कस्बे से दूर शहर में रहते हैं। दरअसल, इस कस्बे में जितने भी पुरुष थे वे पैसे कमाने, नौकरी करने यहां से बाहर जा चुके हैं।
सभी काम महिलाएं ही संभालती हैं
नोइवा दो कोरडेएरो में खेती-किसानी से लेकर बाकी सभी काम कस्बे की महिलाएं ही संभालती हैं। कम्युनिटी हॉल के लिए टीवी खरीदने से लेकर हर तरह का प्रोग्राम ये सब सहभागिता के साथ करती हैं। कस्बे की पहचान मजबूत महिला समुदाय की वजह से है। इसकी स्थापना मारिया सेनहोरिनहा डी लीमा ने की थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत
न्यूयार्क। अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के डेनवर के उत्तर में स्थित नॉर्थग्लेन शहर में हैलोवीन के अवसर पर एक घर में चल रही पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
नॉर्थग्लेन पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारी आधी रात के बाद एक घर में आयोजित पार्टी में पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति मृत मिला जबकि पांच अन्य गोली लगने से घायल थे. उसने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन इस घटना से जनता के लिए कोई खतरा नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया जो जांच में मदद कर सके.
-
आध्यात्म1 hour ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म1 hour ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
प्रादेशिक3 days ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का दिया लालच