Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

लेना है बारिश का मज़ा, जाइए इन रोमांटिक जगह पर!

Published

on

Loading

बारिश का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद होता है। बारिश का मौसम रोमांटिक होता है, ऐसे में अपने पार्टनर के साथ किसी खूबसूरत और रोमांटिक जगह पर घूमने का मजा कुछ अलग ही होता है। आज हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने पार्टनर के साथ बारिश का पूरा मजा ले सकते हैं।

साभार – इंटरनेट

कर्नाटक – कर्नाटक में मौजूद कूर्ग हिल स्टेशन बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो सकता है। आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ सुंदर घाटियां, वाटरफॉल, कॉफी, चाय के बागान, संतरे के बगीचे और खूबसूरत नदियों को देख सकते हैं।

साभार – इंटरनेट

तमिलनाडु – तमिलनाडु में मौजूद कोडाइकनाल हिल स्टेशन बारिश के खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है। आप यहां पर कार्स बॉक्स। बियर शोला फॉल्स, ब्रायंट पार्क, कोडाइकनाल हिल, ग्रीन वैली व्यू, पिलर्स रॉक और गुना गुफाओं को देखने का मजा ले सकते हैं।

साभार – इंटरनेट

उत्तराखंड  – हिमालय उत्तराखंड में मौजूद वैली ऑफ फ्लावर्स में आपको चारों तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे। आप यहां पर 400 से भी ज्यादा फूल देख सकते हैं। बारिश के मौसम में यहां का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है।

ऑफ़बीट

बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन

Published

on

Loading

चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.

लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.

महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’

राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”

Continue Reading

Trending