Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जैकी भगनानी ने दी रकुल प्रीत को जन्मदिन की बधाई, किया प्यार का इज़हार

Published

on

Loading

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी लव लाइफ को ले कर बड़ा खुलासा किया है। एक्टर-प्रोडूसर जैकी भगनानी ने गर्लफ्रेंड जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया है। बता दें कि रविवार को फोटो पोस्ट कर फैंस को ये खुशखबरी दी। रकुल प्रीत ने हाल ही में अजय देवगन के साथ ‘दे दे प्यार दे’ में काम किया था। साथ ही वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर हैं।

रकुल ने दिया बॉयफ्रेंड जैकी को प्यार भरा मैसेज

जैकी भगनानी वाशु भगनानी के बेटे हैं। वे आखरी बार मित्रों फिल्म में दिखाई दिए थे। रकुल ने इंस्टाग्राम पर जैकी के साथ तस्वीर पोस्ट कर उन्हें प्यार भरा मैसेज दिया । उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘शुक्रिया माय लव, तुम इस साल का मेरा सबसे खास तोहफा हो। मेरी ज़िन्दगी में रंग भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया,मुझे लगातार हसाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया, रियल रहने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। और खास यादें बनाने की ओर।’

Also Read-मुनमुन धमेचा ने की ऐसी घिनौनी हरकत,देख रह जाएंगे दंग

जैकी ने भी दोनों की तस्वीर अपने इंस्टा फीड पर सांझा कर लिखा, ‘तुम्हारे बिना मेरे दिन दिन जैसे नहीं लगते। तुम्हारे बिना सबसे स्वादिष्ट खाना खाने में भी कोई मज़ा नहीं। दुनिया की सबसे सुन्दर लड़की जो की मेरे लिए मेरी दुनिया है उसको जन्म दिन की बधाई। तुम्हारा दिन तुम्हारी मुस्कान की तरह ही चमकदार हो।जन्मदिन की बधाई।’ तस्वीर में दोनों पार्क में हाथ पकड़ कर सैर करते नज़र आ रहे हैं। इस कपल को कई बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेस ने बधाई दी है।

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending