मनोरंजन
जाह्नवी कपूर की ‘मिली’ ने तोड़ा दम, करोड़ क्लब में मुश्किल से एंट्री
नई दिल्ली। इस हफ्ते 4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की तीन हसीनाओं की टक्कर हुई। एक तरफ जहां कटरीना कैफ की फोन भूत ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, तो वही दूसरी तरफ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘मिली’ और सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल एक्स एल’ भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं।
यह भी पढ़ें
दोबारा रिलीज हुई DDLJ, जानिए कितना रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लंबे समय तक जवान रहना है तो करें ये काम, दिल भी रहेगा स्वस्थ
अगर बार करें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की वूमेन ओरिएंटेड फिल्म ‘मिली’ की, तो फिल्म ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर कछुए जैसी चाल चली। फिल्म लाखों के क्लब से निकलकर बहुत ही मुश्किल से करोड़ क्लब में एंट्री ले सकी।
वीकेंड पर फिल्म ने किया इतना बिजनेस
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ को क्रिटिक्स से काफी अच्छी सराहना मिली। जिसे देखते हुए यही लगा था कि वीकेंड यानी रविवार खत्म होते-होते दर्शक फिल्म देखने जरुर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, रविवार को इस फिल्म ने महज 64 लाख का बिजनेस किया।
वीकेंड खत्म होने के बाद ‘मिली बॉक्स’ की कुल कमाई सिर्फ 1.76 करोड़ ही रही। इस फिल्म ने पहले दिन 50 लाख, दूसरे दिन 62 लाख और तीसरे दिन 64 लाख का बिजनेस किया।
इस फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘मिली’
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ मलयालम फिल्म ‘हेलन’ का हिंदी रीमेक है। साउथ में सस्पेंस से भरपूर मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में पहली बार विक्की कौशल के छोटे भाई और कटरीना कैफ के देवर सनी कौशल जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए। जाह्नवी जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बवाल’ में नजर आएंगी।
Janhvi Kapoor, Mili BO Collection, Janhvi Kapoor film Mili, Janhvi Kapoor latest movie,
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
नेशनल3 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला