Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

J&K: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी  

Published

on

Infiltration bid foiled in North Kashmir, terrorist killed in encounter

Loading

बारामूला। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। आज गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बारामूला जिले में हुई है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला है। इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इन आतंकियों के पास से एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित कई आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर कर दिया है और इनके पास से गोला बारूद बरामद किए। अधिकारियों का मानना है कि ये आतंकी घाटी को दहलाने की योजना बना रहे थे।

सर्च ऑपरेशन है जारी

बता दें कि गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। अब बारामूला इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पूरे इलाके को सील करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा मौके पर अभियान चलाया जा रहा है।

लश्कर से था ताल्लुक

कश्मीर के एडीजीपी ने बताया की दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं, जो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं। इन दोनों आतंकियों की पहचान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नज़र और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है। दोनों मार्च 2023 के महीने में आतंकवादी संगठन में शामिल हुए थे और घाटी में दहशत फैलाने की फिराक में थे। फिलहाल आगे की जांच जारी है।

कल भी हुआ था एनकाउंटर

बता दें कि इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के पिचनाड माछिल इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।

आतंकी हमले का है अलर्ट

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी श्रीनगर के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुपवाड़ा द्वारा प्रदान किए गए इनपुट के आधार पर एक ऑपरेशन शुरू किया, जिसने सतर्क किया कि आतंकवादी लॉन्च पैड में से एक नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ कर सकता है। (LOC) माचल सेक्टर की ओर। पीआरओ ने एक बयान में कहा कि 1 मई से सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा गया था।

अत्यंत कठिन क्षेत्र में एक अच्छी तरह से समन्वित काउंटर-घुसपैठ ग्रिड लगाया गया था। भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) कुपवाड़ा को भी घुसपैठ के संभावित मार्गों पर तैनात किया गया था। बुधवार सुबह लगभग 8.30 बजे, घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सैनिकों ने देखा और दोनों तरफ से गोलाबारी शुरू हो गई। जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादी मारे गए।

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending