प्रादेशिक
UPAA अवार्ड्स में लेखिका कमला मिश्रा की पुस्तक ‘रिश्तों का सफर’ का हुआ भव्य विमोचन
लखनऊ। ‘उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकादमी’ के मुख्य संरक्षक, फेमस बिजनेसमैन व फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा की माता जी लेखिका कमला मिश्रा द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिश्तों का सफर’ का लखनऊ में भव्य विमोचन किया गया। इससे पहले भी उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसी अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी ‘यूपीएए अवॉर्ड्स’ का आयोजन ‘फिल्म बंधु’ उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से हुआ। शनिवार 18 दिसंबर, 2021 को शाम 4 से रात 10 बजे तक ‘यूपीएए अवॉर्ड-2021’ समारोह का आयोजन लखनऊ स्थित वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 6ए में बने ‘दि ओनेंट होटल’ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एवं फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एएजी; यूपी गवर्नमेंट विनोद शाही, भूतपूर्व ट्रस्टी; शिर्डी साईं संस्थान केसी पांडे, डिप्टी डायरेक्टर; फिल्म बंधु दिनेश सहगल, सीईओ; उल्लू ओटीटी विभु अग्रवाल, फिल्म राइटर-डायरेक्टर; संजीव जायसवाल, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रवि दुबे, आसिफ शेख (विभूति नारायण), गौरव चोपड़ा, आदेश चौधरी, नील मोटवानी, संजय गगनानी, तनिष्क तिवारी, अपर्णा दीक्षित, रूही चतुर्वेदी, ऐश्वर्या राज भाकुनी, लीना जुमानी और म्यूजिक डायरेक्टर-सिंगर; रवि त्रिपाठी विशेष तौर पर मौजूद थे। सभी की मौजूदगी में ‘यूपीएए अवॉर्ड्स’ का आयोजन ‘फिल्म बंधु’ (यूपी सरकार) के सहयोग से किया गया था। अवॉर्ड वितरण में उक्त चर्चित हस्तियों समेत तमाम अन्य लीना जुमानी, मिशल रहेजा, मनीष गोपलानी, संतोष शुक्ला, ईशान नकवी, कुणाल गरुड़, प्रोफेसर मृदुल मिश्रा, प्रोफेसर विनोद श्रीवास्तव और डॉ. सरिता द्विवेदी को भी सम्मानित किया गया।
इनके अलावा शिर्डी श्री साईबाबा संस्थान के पूर्व ट्रस्टी केसी पांडेय को भी सम्मानित किया किया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य हस्तियों ने उक्त शानदार आयोजन के लिए यूपीएए के मुख्य संरक्षक नितिन मिश्रा की जमकर तारीफ की। इस दौरान यूपीएए चेयरमैन वामीक खान और यूपीएए सचिव संजय सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया। बता दें कि ऐसोसिएशन उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में इस प्रकार के अवॉर्ड कार्यक्रम करता रहता है, जिसमें कला, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवालों को सम्मानित किया जाता है।
उत्तराखंड
गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हरिद्वार। गुजरात से हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आए एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां एक परिवार के 2 नाबालिग बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 10 बजे उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में संतमत घाट पर हुआ। हादसे के बाद परिवार के सदस्यों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे।
गुजरात के तापी जिले के वलोड थाना अंतर्गत बाजीपुरा गांव निवासी विपुल भाई पवार अपने परिवार के साथ गंगा दर्शन और स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे पूरा परिवार उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहा था।
स्नान के दौरान विपुल भाई की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धारा में बहने लगे। परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण उन्हें बचाने में असफल रहे। देखते ही देखते दोनों बच्चे गंगा की लहरों में आंखों से ओझल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सप्तऋषि पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों को तलाश किया गया। कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया। तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
-
ऑफ़बीट17 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल3 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल3 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन3 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत