मनोरंजन
कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द करेंगे छोटे पर्दे पर वापसी
नई दिल्ली। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ से लोगों को हंसाते नजर आएंगे। छोटे पर्दे पर उनकी वापसी की खबर से फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। बता दें कि द कपिल शर्मा शो फ़रवरी में आखिरी बार लाइव हुआ था और तबसे उनके फैंस शो की वापसी का इंतज़ार कर रहे थे।
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में फैंस को उनका फेवरेट शो देखने को मिलेगा। शो की शूटिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। शादी के बाद कपिल ने अपनी बीवी गिन्नी को समय देने के लिए शो से छुट्टी ली थी लेकिन हाल ही में उन्होंने ट्वीट के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी का संकेत भी दिया था।
उन्होंने ट्वीट किया था कि सॉरी बेबी लेकिन एनिवर्सरी गिफ्ट देने के लिए कमाना तो पड़ेगा ही। ट्वीट में कपिल शर्मा ने लिखा था, “सॉरी बेबी आईएम वर्किंग ऑन आवर एनिवर्सरी, गिफ्ट देना है तो काम भी तो करना पड़ेगा, माय लव सी यू इन द इवनिंग।”
कपिल की वापसी अब कई घरो में ठहाकों की वजह बनेगी, और खबर है की इस बार कुछ नए किरदार भी शो में हिस्सा हो सकते हैं। शो के पुराने किरदारों में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरण सिंह तो हैं ही लेकिन और लोगों के आने से मज़ा दोगुना हो जाएगा।
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
ऑफ़बीट1 day ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
नेशनल3 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
हमारे नेता2 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत