Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सस्ता, टिकाऊ और मज़बूत: OLX पर 10 हज़ार में बिक रहा केरल कांग्रेस का कार्यालय

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम। भारत में हर किसी को राजनीती में खासी दिलचस्पी होती है। आखिर राजनीती चीज़ ही ऐसी है जो हर तरह का रंग पहने रहती है। चुनावों की गंभीरता के बाद राजनीती हँसी का रंग घोलने जा रही है। इस रंग में रंगी है एक खबर। इस खबर के अनुसार किसी ने मज़ाक-मज़ाक में पुराने सामान को बेचने वाली साइट OLX पर केरल कांग्रेस कार्यालय को बेचने के लिए डाल दिया है।

OLX पर अनीश नाम के एक व्यक्ति ने यह विज्ञापन दिया है। जिसमें तिरुवनंतपुरम के सस्थमंगलम इलाके में स्थित इंदिरा भवन के लिए 10 हजार रुपये कीमत रखी गई है। विज्ञापन में कांग्रेस ऑफिस की तस्वीर और एरिया के बारे में बताने के साथ कहा गया है कि यह पूरी तरह तैयार है, वहीं यह खबर कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों जैसे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) अथवा केरल कांग्रेस (एम) पर भी तंज मारता है क्योंकि विज्ञापन में इन दोनों पार्टियों से सम्पर्क की बात भी कही गई है। इस मामले की असली वजह दरअसल राज्य सभा सीट है, जिसमें काफी समय से कांग्रेस से अलग चल रही कांग्रेस (एम) को इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अपनी सीट उपहार में दे दी।

कांग्रेस के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ता काफी नाराज है। वहीं इस बीच अब यह खबर देखने को मिल रही है, जिसमें कांग्रेस का ऑफिस OLX पर बेचा जा रहा है, हालाँकि यह एक तरह का मजाक है लेकिन बड़ा तंज भी है, जो देश की मौजूदा राजनीतिक हालातों पर किया गया है।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending