Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

शरणागत को अभय देने वाली हैं श्री राधा

Published

on

Loading

kripalu ji maharaj

यथा-

ब्रह्मवादिनो वदन्ति, कस्‍माद्राधिकामुपासते आदित्‍योऽभ्‍यद्रवत् ।

श्रुतयः ऊचुः-

सर्वाणि राधिकाया दैवतानि सर्वाणि भू‍तानि राधिकायास्‍तां  नमामः। देवतायतनानि कंपंते राधाया हसंति नृत्‍यंति च सर्वाणि राधा दैवतानि ………… न यां पुराणानि वदंति सम्‍यक् तां राधिकां देवधात्रीं नमामः। जगद् भर्तुर्विश्‍ वसंमोहनस्‍य श्रीकृष्‍णस्‍य प्राणतोऽधिकामपि। वृंदारण्‍ये स्‍वेष्‍टदेवीं च नित्‍यं तां राधिकां वनधात्रीं नमामः। यस्‍या रेणुं पादयोर्विश्‍वभर्ता धरते मूर्ध्नि रहसि प्रेमयुक्‍तः। यस्‍या अंके विलुण्‍ठन् कृष्‍णदेवो गोलोकाख्‍यं नैव सस्‍मार धामपदं सांशा कमला शैलपुत्री तां राधिकां शक्तिधात्रीं नमामः।

(अथर्ववेदीयराधिकातापनीयोपनिषद् )

अर्थात् ब्रह्मवेत्‍ता महापुरुषों के चित्‍त में एक प्रश्‍न उत्‍पन्‍न हुआ कि अन्‍य महाशक्तियों की उपासना छोड़कर श्री राधिका की ही उपासना क्यों की जाती है? यह प्रश्‍न उत्‍पन्‍न होते ही एक महान् तेजःपुंज प्रकट हुआ। वह महान् तेजःपुंज श्रुतियाँ ही थीं। उन श्रुतियों ने बताया कि समस्‍त देवी देवताओं में देवत्‍व शक्ति श्री राधा से ही आविर्भूत होती है। अतः हम श्रुतियाँ भी श्री राधा को नमन करती हैं। श्री राधा जी के भय से समस्‍त दैवी महाशक्तियाँ थर-थर काँपती हैं। स्‍वयं भगवान् श्रीकृष्‍ण भी श्री राधा जी के भृकुटि विलास को भयभीत होकर देखते रहते हैं। जिन श्री राधा जी का हम श्रुतियाँ एवं सांख्‍य, योग, वेदान्त आदि भी पार नहीं पा सकते। अर्थात् सम्यक प्रतिपादन नहीं कर सकते उनको हम प्रणाम करते हैं। जगत्पति विश्‍वविमोहन नँदनन्दन की प्राणाधिकप्रिया, परमोपास्या एवं शरणागत को अभय देने वाली श्री राधा को हम सब नमस्कार करते हैं।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।

दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में बड़ी बेटी का निधन

हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.

 

Continue Reading

Trending