Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

जब कोई गुस्से में होता है तो बुद्धि खतम हो जाती है

Published

on

Loading

वर माँगों बेटा! हम भगवान् हैं। सब वर माँगते हैं। जो माँगोगे देंगे। तो प्रह्लाद था तो छोटा सा, लेकिन माँ के पेट में जब था तो नारद जी ने उपदेश दिये थे, जो जो माँ को, वो सब सुन रहा था माँ के पेट में। तो याद था उसको सब तत्‍त्‍वज्ञान। तो जब भगवान् ने कहा कि वर माँगो तो प्रह्लाद ने कहा कि कुछ गुस्‍से में हैं। इसलिये गड़बड़ हो गया है। जब कोई गुस्‍से में होता है तो बुद्धि खतम हो जाती है। हाँ-

क्रोधाद्भवति सम्‍मोहः सम्‍मोहात्‍ स्‍मृतिविभ्रमः।

स्‍मृतिभ्रंशाद् बुद्धिनाशो बुद्धिनाशात्‍प्रणश्‍यति।।

(गीता 2-63)

ये गीता कह रही है। अरे भगवान् की बुद्धि खराब हो गई? तेरा दिमाग खराब है प्रह्लाद, ये सोच रहा है। अरे तो फिर और क्‍या सोचूँ? ये क्‍या अण्‍डबण्‍ड क्‍ वेश्‍ चन कर रहे हैं कि वर माँगो। मैं भिखारी हूँ क्‍या जो वर माँगू? प्रह्लाद ने उत्‍तर दिया-

यस्‍य आशिष आशास्‍ते न स भृत्‍यः स वै वणिक् ।

(भाग. 7-10-4)

उत्तर प्रदेश

जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।

दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में बड़ी बेटी का निधन

हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.

 

Continue Reading

Trending