Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

लक्ष्य सेन और प्रणय अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित, राष्ट्रपति भवन में हुआ कार्यक्रम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज खिलाड़ियों और कोच को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद अवॉर्ड से सम्मानित किया। अर्जुन अवॉर्ड के लिए इस साल 25 खिलाड़ियों को चुना गया है। द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सात कोच और ध्यानचंद अवॉर्ड से चार खिलाड़ी सम्मानित किए गए।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने स्टार शटलर लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह दोनों इस साल थॉमस कप जीतकर इतिहास रचना वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। वहीं, लक्ष्य ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता था।

अर्जुन अवॉर्ड के लिए सम्मानित किए जा रहे अधिकतर खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पदक लेकर आए थे। लक्ष्य के अलावा महिला मुक्केबाज निकहत जरीन और पहलवान अंशु मलिक भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किए गए हैं। भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस साल क्रिकेट के किसी खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड के लिए नहीं चुना गया है।

अर्जुन अवॉर्ड 2022 की पूरी सूची

सीमा पूनिया (एथलेटिक्स)

एल्डौस पाल (एथलेटिक्स)

अविनाश साबले (एथलेटिक्स)

लक्ष्य सेन (बैडमिंटन)

एच एस प्रणय (बैडमिंटन)

अमित (मुक्केबाजी)

निकहत जरीन (मुक्केबाजी)

भक्ति कुलकर्णी (शतरंज)

आर प्रज्ञानानंदा (शतरंज)

दीप ग्रेस इक्का (हॉकी)

सुशीला देवी (जूडो)

साक्षी कुमारी (कबड्डी)

नयन मोनी सैकिया (लानबाल)

सागर ओव्हालकर (मलखम्ब)

इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी)

ओमप्रकाश मिठारवाल (निशानेबाजी)

श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस)

विकास ठाकुर (भारोत्तोलन)

अंशु (कुश्ती)

सरिता (कुश्ती)

परवीन (वुशू)

मानसी जोशी (पैरा बैडमिंटन)

तरूण ढिल्लो (पैरा बैडमिंटन)

स्वप्निल पाटिल (पैरा तैराकी)

जर्लिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन)

खेल-कूद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला, कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी जानकारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब चौथे मुकाबले की बारी है। तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज बराबरी पर है। चौथा मुकाबला पूरा हुआ तो जीत दर्ज करने वाली टीम को बढ़​त मिल जाएगी। इस बीच मैच से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी चोट को लेकर तो अपडेट दिया ही है, साथ ही शुभमन गिल को लेकर भी अपनी बात रखी। शुभमन गिल लगातार इस सीरीज में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं।

मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला

टीम इंडिया को मेलबर्न में आकर पहले पुरानी यानी इस्तेमाल की गई पिचों पर तैयारी का मौका मिला था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस बारे में जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को यानी आज जब पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी तो भारतीय ​प्लेयर्स को ताजा पिच मिलेगी। यानी टीम इंडिया की कोशिश ये रही होगी कि मैच में किस कंडीशन में बल्लेबाजी आए, उसे देखते हुए अपनी तैयारी को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। शुभमन गिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कप्तान रोहित ने कहा कि एडिलेड में शुभमन गिल की दोनों पारियां अच्छी दिखीं। बस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला जा सका। रोहित शर्मा ने साफ किया कि शुभमन ​गिल भारतीय टीम की युवा संभावनाओं में से एक हैं, जो आगे आ रहे हैं। ये दौरे इन खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की

सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। वे शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ​बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा लगता है। जसप्रीत के होने से दूसरे गेंदबाजों का काम काफी आसान हो जाता है। रोहित ने उम्मीद जताई कि वे जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वे उसे आगे भी जारी रखेंगे।

Continue Reading

Trending