Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

टाटा की TCS का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार, अब रिलायंस से रह गया इतना अंतर

Published

on

Market cap of TCS crosses Rs 15 lakh crore

Loading

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर आज मार्केट खुलते ही चार परसेंट उछल गया। कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसे ग्लोबल असिसटेंस एंड ट्रेवल इंश्योरेंस कंपनी Europ Assistance से बड़ी डील मिली है। हालांकि इस डील की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।

शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर चार फीसदी तेजी के साथ 4,135.9 रुपये के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर 2.54% तेजी के साथ 4073.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस कीमत पर कंपनी का मार्केट कैप 14,89,508.34 करोड़ रुपये है।

टीसीएस देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। कंपनी का शेयर सुबह 11 बजे 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 2856.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

इस कीमत पर कंपनी की मार्केट वैल्यू 19,34,749.51 करोड़ रुपये है। रिलायंस के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2,949.90 रुपये है। कंपनी का शेयर दो फरवरी को इस स्तर पर पहुंचा था। दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस 45वें और टीसीएस 67वें स्थान पर है।

क्या है डील

डील के मुताबिक टीसीएस यूरोप और दूसरे देशों में अपने डिलीवरी सेंटर्स की संख्या बढ़ाएगी और यूरोप असिस्टेंस को एंड-टु-एंड एंटरप्राइज आईटी अप्लिकेशन सर्विसेज देगी। इस फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा लेकिन प्रॉफिट उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले दो फीसदी बढ़कर 11,058 करोड़ रुपये रहा और रेवेन्यू चार फीसदी बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ा जबकि प्रॉफिट 2.5 परसेंट गिर गया।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending