मनोरंजन
‘माता सीता’ दीपिका चिखलिया को आदिपुरुष का रावण श्रीलंकाई नहीं मुगल लगा
मुंबई। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय धारावाहिक रामानंद सागर की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने फिल्म आदि पुरुष के रावण के लुक पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आदिपुरुष के टीजर में रावण श्रीलंकाई नहीं मुगल दिखाया गया है। गौरतलब है कि रामायण में दीपिका ने माता सीता की भूमिका निभाई थी जो कि आज चार दशकों बाद भी काफी लोकप्रिय है।
आदिपुरुष रामायण से प्रेरित एक फिल्म है
आदिपुरुष रामायण से प्रेरित एक फिल्म है, जिसमें प्रभास और सैफ अली खान की अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। प्रभास फिल्म में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं सैफ अली खान रावण की भूमिका निभा रहे है। जबसे टीजर लॉन्च किया गया है, तब से इसकी काफी आलोचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें
पीएस 1 का पूरी दुनिया में बजा डंका, कमाई 200 करोड़ से ज्यादा
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण बने सैफ अली खान के लुक से फैंस हुए नाराज, जमकर कर रहे ट्रोल
आदिपुरुष के टीजर के बारे में बात करते हुए दीपिका चिखलिया कहती है, ‘फिल्म की भूमिका सभी को अपील करनी चाहिए। अगर भूमिका श्रीलंका से है तो वह मुगल की तरह नहीं दिखना चाहिए। मुझे कुछ ज्यादा समझ नहीं आया क्योंकि मैंने सिर्फ 30 सेकंड के टीजर में उन्हें देखा लेकिन वह अलग लग रहे थे। मुझे लगता है यह वीएफएक्स का जमाना है लेकिन लोगों की भावनाएं भी नहीं आहत होनी चाहिए।’
दीपिका चिखलिया ने आगे कहा, ‘मैं रामायण में रावण की भूमिका से अगर कनेक्ट करने का प्रयास करती हूं तो मुझे अच्छा नहीं लगता लेकिन मुझे लगता है हर कलाकार को भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्रता होती है।’ दीपिका की रामायण की सीता माता भूमिका को काफी पसंद किया गया है। वहीं आदिपुरुष के टीजर को भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है।
#DeepikaChikhaliya #AdiPurushRavana
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
ऑफ़बीट2 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
राजनीति1 day ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी