Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आतंकी गेटअप में घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, निकले फिल्म कलाकार

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो आतंकवादी के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में जब उन्हें इसकी सच्चाई पता चली तो शर्मिंदगी उठानी पड़ी। दरअसल, दोनों युवक आतंकी नहीं बल्कि स्ट्रगलिंग एक्टर्स हैं। दोनों रोड पर आतंकियों जैसी पोशाक में घूम रहे थे जिससे लोगों को उनपर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस वालों ने बिना किसी जांच के दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो आतंकवादी के होने की सूचना ने पुलिस वालों को भी चौंका दिया। पुलिस ने आनन-फानन में पूरे जिले में आतंकवादी सर्च ऑपरेशन और अलर्ट जारी कर टेरिरिस्ट को धर पकड़ा। लेकिन बाद में जब आतंकवादी के तौर पर पकड़े गए लोगों की रियल पहचान सामने आई तो सब हैरान रह गए। क्योंकि वो आतंकवादी नहीं बल्कि किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे कलाकार थे।

दोनों ही कलाकार की सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये यशराज फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर की पहचान बलराम गिनवाला(23) और अरबाज खान(20) है। जानकारी को पुख्ता कर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया और शूटिंग सेट पर पहुंचा कर आए।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending