Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शॉर्टकट से विकास नहीं हो सकता : मोदी

Published

on

शॉर्टकट से विकास नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हाजीपुर के छौंकिया में आयोजित एक कार्यक्रम, तीन रेल-सड़क पुलों का शुभारंभ, मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ, भारत के विकास का 'नर्वसेंटर' अब पूर्वी भारत

Loading

narendra-modi_650x400_61457779777

हाजीपुर (बिहार)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को कहा कि ‘शॉर्टकट’ से विकास नहीं हो सकता। तत्कालीन आवश्यकता के साथ-साथ लंबे अरसे की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कोशिश करनी होगी। पटना में पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने के बाद मोदी हाजीपुर पहुंचे। हाजीपुर के छौंकिया में आयोजित एक कार्यक्रम में तीन रेल-सड़क पुलों का शुभारंभ और शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने संकेतों में कांग्रेस के 10 साल के शासन की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पुरानी 10 वर्ष की सरकार ने अगर इन योजनाओं को उपेक्षित नहीं किया होता तो ये योजनाएं पांच वर्ष पूर्व पूरी हो गई होतीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के विकास का ‘नर्वसेंटर’ अब पूर्वी भारत है। इन क्षेत्रों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने रेल और सड़क को विकास की नींव बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इन दोनों क्षेत्रों के विकास के प्रति कृतसंकल्पित है।

मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के विकास के लिए बिहार का भाग्य बदलना होगा। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा। इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने दीघा-सोनपुर रेल पुल और मुंगेर में नवनिर्मित रेल-सह-सड़क पुल राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा मोकामा में राजेंद्र पुल के सामानंतर एक अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान सप्ताह में तीन दिन चलने वाली पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस को ही झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रेलमंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, गिरिराज सिंह, रामविलास पासवान भी मौजूद रहे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending