Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हैदराबाद में आतंकी साजिश बेनकाब की

Published

on

हैदराबाद में 10 जगहों पर एनआईए के छापे

Loading

हैदराबाद में 10 जगहों पर एनआईए के छापेनई दिल्ली/हैदराबाद| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हैदराबाद में एक आतंकवादी साजिश को बेनकाब कर शहर के अलग-अलग हिस्सों से 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। एनआईए और आंध्र प्रदेश की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत पुराने हैदराबाद शहर के छह मोहल्लों से 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

कहा गया कि ये संदिग्ध आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थक हैं और शहर के शॉपिंग मॉल एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमले करने की साजिश रच रहे थे।

संयुक्त अभियान के दौरान तलाशी में दो एयरगन, एक पिस्तौल, विस्फोटक सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं 15 लाख रुपये की नकदी मिली।

गिरफ्तार किए गए कुछ युवा चंद्रायनगुट्टा एवं बंडलगुडा इलाके में एयरगन के साथ अभ्यास कर रहे थे।

मुख्य संदिग्धों की पहचान मोहम्मद इब्राहिम यजदानी और उसके भाई मोहम्मद इलियास यजदानी के रूप में हुई है। दोनों सॉफ्टवेयर पेशेवर बताए गए हैं।

इब्राहिम अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये युवाओं को आईएस से जोड़ने की कोशिश कर रहा था।

एनआईए के अधिकारी आरोपी से एक अज्ञात जगह पर पूछताछ कर रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए युवकों के माता-पिता ने बेगमपेट में एनआईए दफ्तर से संपर्क साधा है। उनका दावा है कि उनके बच्चे बेकसूर हैं। उन्होंने उनसे मिलने देने की अनुमति मांगी है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending