Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

NTA ने जारी किया CUET PG का परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Published

on

NTA ने जारी किया CUET PG 2022 का परिणाम

Loading

नई दिल्ली। NTA (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) ने CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) PG 2022 का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को अब एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

NTA ने CUET PG परीक्षा का आयोजन 01 सितंबर से लेकर 12 सितंबर 2022 तक किया गया था। परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी को 16 सितंबर को जारी कर दिया गया था।

उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति के लिए 18 सितंबर तक का समय दिया गया था। इसके बाद एनटीए ने 24 सितंबर को परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी थी।

यह भी पढ़ें

मोटी सैलरी के लालच में फर्जी नौकरी, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

डीयू कैंडिडेट्स का गलत फायदा उठाने की फिराक में धोखेबाज, यूनिवर्सिटी ने किया सावधान

इतने छात्र हुए थे शामिल

NTA ने CUET PG 2022 परीक्षा के लिए 3.6 लाख छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। परीक्षा में करीब 55 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई थी। करीब दो लाख छात्र इसमें शामिल हुए थे। आज इन लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। अब विभिन्न विश्वविद्यालयों की ओर से छात्रों को उनके सीयूईटी स्कोरकार्ड के आधार पर उन्हें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

ऐसे से चेक करें परिणाम?

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं।

यहां दिखाई दे रहे CUET PG के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

यहां मांगी जा रही जानकारी एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन आदि को दर्ज कर के सबमिट करें।

अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

इसे चेक करें, डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट रख लें।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट

Published

on

By

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।

Continue Reading

Trending