Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

OMG! आक्रामकता को लेकर ये क्या बोल गए कोहली

Published

on

Loading

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कुछ मौको पर नाकाम साबित हुए है। टेस्ट में टीम इंडिया का दम निकल गया था लेकिन एक बल्लेबाज है जो इस समय दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए खौफ का केंद्र बना हुआ है।

AGGRESSIVE KOHLI के लिए इमेज परिणाम

विराट ने टेस्ट में शतक लगाया और अब वन डे में उनके बल्ले की हनक देखने को मिल रही है। विराट कोहली ने अब तक वन डे सीरीज में दो शतक लगा डाले हैं जबकि अभी तीन वन डे और बाकी है।

AGGRESSIVE KOHLI के लिए इमेज परिणाम

केपटाउन वन डे में शतक लगाने के बाद कोहली ने अपनी आक्रामकता को लेकर बड़ी बात कह दी है। कोहली ने कहा कि कहा, कि मैं इस साल 30 बरस का हो जाऊंगा और 34-35 की उम्र में भी इसी तरह खेलना चाहूंगा।

AGGRESSIVE KOHLI के लिए इमेज परिणाम

यही वजह है कि मैं इतनी वर्जिश करता हूं क्योंकि मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है। अगर यही नहीं रहा तो पता नहीं मैं मैदान पर क्या करूंगा। भारतीय कप्तान कोहली ने बल्ले से अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अपने वनडे करियर का 34वां शतक जड़ा।

AGGRESSIVE KOHLI के लिए इमेज परिणाम

उन्होंने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की। धवन के आउट होने के बाद भारत ने कुछ विकेट लगातार खो दिए और लग रहा था कि मेहमान टीम बड़े स्कोर से महरूम रह जाएगी, लेकिन कप्तान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और एक छोर पर खड़े रहते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया।

AGGRESSIVE KOHLI के लिए इमेज परिणाम

कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 159 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलाव दो छक्के लगाए। कोहली ने धवन के जाने के बाद अपना शतक पूरा किया। यह कप्तान के तौर पर उनका 12वां शतक है। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

AGGRESSIVE KOHLI के लिए इमेज परिणाम

कोहली ने साथ ही इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपने 1000 रन पूरे किए। कोहली ने आगे बोला कि मैं इसे बचाकर रखना चाहता हूं। मैं फिटनेस के लिए कसरत करते हूं और अपनी खुराक पर नियंत्रण रखता हूं।

AGGRESSIVE KOHLI के लिए इमेज परिणाम

टीम को जब जरूरत होती है, अपना योगदान देता हूं। एक खिलाड़ी को इस तरह के दिन का इंतजार होता है। कोहली ने अपने शतक को बेहद खास बताया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्टï्रीय स्तर पर रन बनाना आसान नहीं होता है।

AGGRESSIVE KOHLI के लिए इमेज परिणाम

इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। कोहली के अनुसार खेल में बदलाव करना पड़ता है क्योंकि हर जगह अलग-अलग स्थिति होती है। आपको उनकी रफ्तार और उछाल के अनुरूप खेल में बदलाव करना होता है। कुल मिलाकर विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व कप के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है।

खेल-कूद

IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर

Published

on

Loading

पर्थ। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ‘ब्लंडर’ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय टीम ऐसी टीम के साथ उतरी जिसमें 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन युवा टीम ने जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश ठिकाने लगा दिए. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल उस तेवर के अगुआ बनते दिख रहे हैं.

यशस्वी ने दिया स्टार्क को जवाब

प्रत्येक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में एक सितारा अपना नया कलेवर दिखाता है. वर्तमान भारतीय टीम के किंग कोहली ने 2014-15 की सीरीज में तहलका मचाया था तो 2018-19 की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने अंदाज से खेल और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज में यशस्वी ने करतब दिखाने का बीड़ा उठाया है. यशस्वी ने मिचेल स्टार्क को ऐसा जवाब दिया कि वह यशस्वी का मुंह ही ताकते रह गए. दरअसल ऑसट्रेलियाई बैटिंग के दौरान हर्षित राणा की गेंदबाजी को दौरान स्टार्क ने उनको चिढ़ाते हुए कहा कि उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं, उनकी याददाश्त तेज है. यशस्वी ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए तुरंत बता दिया कि उनकी मेमोरी भी तेज है. पहले यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद स्टार्क की कमेंट पर पलटकर जवाब दिया कि उनकी गेंद बहुत धीमी आ रही हैं.

Continue Reading

Trending