बिजनेस
OnePlus Nord के स्पेक्स हुए लीक, 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद
वनप्लस नॉर्ड सीई 5G के स्पेक्स लीक हो गए हैं, जिससे पता चला है कि फ़ोन में स्नैपड्रैगन 750जी एसओसी और 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर हो सकता है। इस बजट स्मार्टफोन के बारे में अभी कुछ और जानकारी भी सामने आ रही है। कंपनी ने कहा है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5G को 10 जून के दिन समर लॉन्च इवेंट में नई वनप्लस टीवी यू सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन वनप्लस नॉर्ड N10 5G का सक्सेसर हो सकता है जो कि कुछ समय पहले यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में नहीं आ सका था।
एंड्राइड सेंट्रल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 750G SoC हो सकता है। यह ओरिजनल वनप्लस नॉर्ड से एक पायदान नीचे होगा जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 765G प्रोसेसर देखने को मिला था। लीक हुई स्पेसिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.43 इंच की एमोलेड डिस्पले होगी। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। चूंकि यह कथित तौर पर वनप्लस नॉर्ड N10 5G का सक्सेसर कहा जा रहा है इसलिए इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशन ओरिजनल वन प्लस नॉर्ड की जैसी होंगी। यही वजह है कि इसका नाम भी कोर एडिशन के नाम पर वनप्लस नॉर्ड सीई रखा गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें कि 64 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी सेंसर होगा। फ्रंट साइड में इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है। फोन में बहुत हद तक संभव है कि होल-पंच कट आउट डिजाइन देखने को मिले।
वनप्लस नॉर्ड सीई 5G को 10 जून को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ कंपनी अपनी नई वनप्लस टीवी यू सीरीज को भी लॉन्च करेगी। रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए टीवी की सेल उसी दिन शुरू हो जाएगी। जबकि वनप्लस नॉर्ड सीई 5G को 11 जून से रेड केबल क्लब मेंबर्स प्री ऑर्डर कर सकेंगे। टीवी सीरीज की ओपन सेल 11 जून से शुरू होगी और वनप्लस नॉर्ड सीई 5G के लिए यह ओपन सेल 16 जून से शुरू हो जाएगी।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल1 day ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज