अन्तर्राष्ट्रीय
Video: कोट-पैंट पहनकर भारत से निपटने निकला यह पाकिस्तानी, जमकर बन रहा मजाक
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गयी एयर स्ट्राइक और फिर विंग कमांडर को सकुशल पाकिस्तान सेना की गिरफ्त से रिहा करवाने की वजह से पाकिस्तानी बौखला गए है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक पागल और तिलमिलाए पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
दरअसल वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक कोट-पैंट पहने अपने एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में राइफल लेकर हिन्दुस्तान को ख़त्म करने के लिए तैयार खड़ा दिख रहा है। वीडियो में वह आदमी कहता नजर आ रहा है कि “वो बॉर्डर पर जा रहा है, हिंदुस्तान के लिए वो अकेला ही काफी,पाकिस्तान हमारी धरती है और हम अपनी धरती को दफा करना जानते हैं। हिंदुओं अपना-अपना सोच लो, मैं तुम लोगों को नेस्तानाबूद कर दूंगा।’
भारत को खत्म करने की धमकी देने वाले इस पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मीडिया पर लोगो ने उसका जमकर मजाक उड़ाया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि”जंग पर जाने से पहले कपडे तो बदल लेते”।
Mere dhol sipaya. Tenu rab diya rakha'n. Kapre te badal lenda!!! pic.twitter.com/FYZC3VRUf8
— Azam Jamil (@AzamJamil53) March 1, 2019
यह कहना गलत नहीं होगा की भारत ने पुलवामा हमले का करारा जवाब देकर पाकिस्तानियों की नींदें उड़ा ली है। एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान के मन में भारत को लेकर खौफ बैठ गया है और अब वह अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए अजीबोगरीब कारनामे कर रहा है।
रिपोर्ट-मानसी शुक्ला
अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।
जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ