Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पटना: भारतीय स्टेट बैंक ने संजय गांधी जैविक उद्यान के पशुओं के रखरखाव का उठाया बीड़ा

Published

on

Loading

पटना। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम के अंतर्गत पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में बाघ के बच्चों लोमड़ी हिमालयन बीयर एवं जिराफ आदि पशुओं के 1 वर्ष के रखरखाव के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गोद लिया गया।

इन पशुओं के रखरखाव एवं पोषण पर किए जाने वाले खर्च का पूरा जिम्मा स्टेट बैंक ने उठाया इस एवज में की जाने वाली खर्च की राशि स्वरूप बैंक के प्रबंधक निदेशक श्री मिश्र ने संजय गांधी जैविक उद्यान को ₹8,56000 की राशि का चेक सौंपा।

इस मौके पर चेक को स्वीकार करते हुए उद्यान के निदेशक सत्यजीत कुमार ने स्टेट बैंक का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे और बेहतर विकास के काम किए जाएंगे l

Continue Reading

उत्तराखंड

गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Published

on

Loading

हरिद्वार। गुजरात से हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आए एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यहां एक परिवार के 2 नाबालिग बच्चों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसा बुधवार सुबह 10 बजे उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में संतमत घाट पर हुआ। हादसे के बाद परिवार के सदस्यों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे।

गुजरात के तापी जिले के वलोड थाना अंतर्गत बाजीपुरा गांव निवासी विपुल भाई पवार अपने परिवार के साथ गंगा दर्शन और स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे पूरा परिवार उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहा था।

स्नान के दौरान विपुल भाई की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और 6 वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धारा में बहने लगे। परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण उन्हें बचाने में असफल रहे। देखते ही देखते दोनों बच्चे गंगा की लहरों में आंखों से ओझल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सप्तऋषि पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों को तलाश किया गया। कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया। तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Continue Reading

Trending