Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

लोगों को भाया रश्मिका मंदाना का डाउन टू अर्थ अंदाज़, फैन के लिए बॉडीगार्ड को डांटा

Published

on

Loading

नेशनल क्रश कही जाने वाली साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बहुत ही दरियादिल और डाउन टू अर्थ हैं। इसका एक नजारा तब देखने को मिला जब जब एक फैन के साथ फोटो खिचाने के लिए रश्मिका ने बॉडीगार्ड को डांट दिया।

दरअसल हुआ ये कि हाल ही में जब फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया तो उनके बॉडीगार्ड उन्हें बचाने के लिए मशक्कत करते दिखाई पड़े। इसी बीच एक फैन रश्मिका के करीब आकर उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा था तभी उनके बॉडीगार्ड ने उसे पकड़ लिया।

रश्मिका मंदाना ने तुरंत ही अपने बॉडीगार्ड से फैन को छोड़ देने और साथ में तस्वीरें खिंचवाने देने का निर्देश दिया। इसके बाद बॉडीगार्ड ने फैन को छोड़ा और उसने रश्मिका के साथ फोटो खिंचवाई।

फैंस को भाया रश्मिका का ये अंदाज

एक्ट्रेस का ये दरियादिल और डाउन टू अर्थ अंदाज फैंस को बहुत ज्यादा अच्छा लगा। इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में आप लोगों को रश्मिका के इस अंदाज पर फिदा होते देख सकते हैं।

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘साउथ के एक्टर्स हमेशा ही डाउन टू अर्थ होते हैं। बॉलीवुड वालों की तरह उनमें कोई एरोगेंस नहीं होता है।’

बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ के बाद रश्मिका मंदाना को जबरदस्त फेम मिला। रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसके बाद उनकी लिस्ट में गुडबाय और एनिमल जैसी हिंदी फिल्में भी शुमार हैं।

रश्मिका मंदाना की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ चुकी है कि वह जहां भी पहुंचती हैं लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए लाइन में लग जाते हैं। रश्मिका इस बात को अच्छी तरह समझती हैं कि फैंस उनके लिए कितने ज्यादा इम्पॉर्टेंट हैं।

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending