Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

PHOTOS: उतरन की ‘इच्छा’ ने जब उतारे अपने कपड़े, देखते रह गए लोग

Published

on

Loading

टेलीविजन की जाने-मानी अभिनेत्री टीना दत्ता अब बेहद खूबसूरत हो गई है। उतरन में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली यह अभिनेत्री आज कल सुर्खियों में क्योंकि उन्होंने हाल में एक बेहद हॉट फोटोशूट कराया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Image result for tina dutta hot photosउतरन में टीना दत्ता बेहद सादगी वाले किरदार में नजर आती है लेकिन यहां उनका फोटोशूट देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Image result for tina dutta hot photosयह फोटोशूट अब सोशल मीडिया पर सनसन मचा रहा है। गौरतलब हो कि साल 2010 में टीना को कलर्स चैनल के शो उतरन में इच्छा वीर सिंह बुंदेला का किरदार निभाने के लिए प्रोड्यूसर गिल्ड की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है।

Related imageइतना ही नहीं उन्होंने फिल्म परिणीता में विद्या बालन के बचपन का रोल कर खूब सुर्खियां हासिल की थी।

Related imageइस हॉट फोटोशूट में उन्होंने एक काले रंग की पोशाक पहन रखी है जिसमें वह बेहद सेक्सी और हॉट नजर आ रही है।

Related imageयह फोटोशूट टीना के ग्लैमरस लुक को देखकर उनके फैंस काफी रोमांचित है। टीना ने इससे पहले फिल्मों में काम किया है।

Image result for tina dutta hot photosकुल मिलाकर उनका यह फोटोशूट सोशल मीडिया पर लगातार हिट साबित हो रहा है।

Related imageटेलीविजऩ उद्योग के सबसे सफल कलाकारों में से एक, अभिनेत्री टीना दत्ता, जो उतरन के टेलीविजन शो में कर्तव्यमान और विनम्र इच्छा की भूमिका निभाती है, इन्होंने ने अपने बोल्ड फोटो शूट से सुर्खियां तो आहोत बटोर रही, साथ ही इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पे तूफान मचा रही।

Image result for tina dutta hot photos

 

Continue Reading

ऑफ़बीट

बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन

Published

on

Loading

चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.

लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.

महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’

राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”

Continue Reading

Trending