Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री देश के नहीं, बल्कि भाजपा के: राकेश टिकैत ने सरकार पर साधा निशाना, 16 को भारत बंद की घोषणा

Published

on

Prime Minister is not of the country, but of BJP: Rakesh Tikait targets the government, announces Bharat Bandh on 16th

Loading

रामपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के नहीं, बल्कि भाजपा के हैं। आरोप लगाया कि चुनाव के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। रामपुर का उपचुनाव इसका उदाहरण है। सरकार की वादा खिलाफी को लेकर 16 फरवरी को भारत बंद रहेगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने विकास भवन के समीप स्थित कार्यालय पर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद से संगठन और किसानों की समस्याओं की जानकारी लेने के बाद मीडिया से वार्ता की। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र जैसी कोई चीज नहीं रही। चुनाव के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। रामपुर विधानसभा का उपचुनाव इसका उदहारण है।

पुलिस ने डरा धमाका कर एक तबके को वोट डालने नहीं दिया। प्रधानमंत्री देश के नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के हैं। भाजपा यूपी को भी गुजरात बनाना चाहती है। सरकार की वादा खिलाफ के विरोध में किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया गया है। एग्रीकल्चर हड़ताल के तहत किसान अपने खेतों में काम नहीं करेंगे। भारत बंद में वाहन चालकों, मजदूर, दुकानदार और व्यापारियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। 14 मार्च को दिल्ली में आंदोलन होगा। इसके बाद टिकैत जुलूस की रूप में बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।

साथ में हसीब अहमद, राहत खां, साबिर, मोहम्मद तालिब, रामऔतार लखविंदर सिंह, जज्बीर सिंह रंधावा, अमीर अहमद, सलामत, चौधरी अजीत सिंह, जुबैद आलम, चौधरी राजपाल, यामीन खां, नल सिंह ठाकुर अनिल सिंह अशोक कुमार सागर मेहदी हसन सलीम अहमद अनीस अहमद विनोद यादव अमान नीरज त्यागी अमरेश सिंह शंकरलाल जुनैद खां, हरिओम आदि भी रवाना हो गए।

ट्रैक्टर रैली के साथ किसान के घर पहुंच दी श्रद्धांजलि

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश को सिर्फ आंदोलन ही बचा सकता है। किसान अपने आंदोलन को मजबूत रखें और ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार को अपनी ताकत का एहसास करवाएं। शुक्रवार को गांव डिबडिबा में कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश और खेती को सिर्फ आंदोलन से ही बचाया जा सकता हैं। किसान आंदोलन को मजबूत रखें और ट्रैक्टर मार्च निकालते रहें।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार

Published

on

Loading

प्रयागराज। योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।

मिल रहा है भव्य स्वरूप
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भ ग्रह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी की पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पहचान दी है। सामाजिक समरसता के प्रतीक इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ अब रूरल टूरिज्म के साथ भी जोड़ कर विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि श्रृंगवेरपुर धाम का कायाकल्प का कार्य समापन के चरण में है। इसके अंतर्गत यहां ₹3732.90 लाख की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क स्थल का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है। निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण हेतु ₹ 1963.01 लाख के बजट से निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति की स्थापना व मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण, गार्ड रूम आदि कार्य कराया गया। इसी तरह श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-2) के ₹ 1818.90 लाख के बजट से इस भगवान श्रीराम के निषादराज मिलन से सम्बन्धित गैलरी , चित्रांकन, ध्यान केन्द्र, केयर टेकर रूम, कैफेटेरिया, पॉथ-वे, पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक, कियास्क, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, हॉर्टिकल्चर,आउटर रोड, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि कार्य कराए गए हैं। 6 हेक्टेयर में बनाए गए इस भव्य पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

रूरल टूरिज्म का हब बनेगी निषादराज की नगरी
धार्मिक और आध्यत्मिक पर्यटन के साथ श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़कर विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है ।अपराजिता सिंह के मुताबिक रूरल टूरिज्म के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किये जाने के लिए सबसे पहले यहां ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यहां स्थानीय लोगों को अपने यहां मड हाउस या हट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव हो सके। इन सभी स्थानों पर थीमेटिक पेंटिंग होगी, स्थानीय खानपान और स्थानीय संस्कृति को भी यहां संरक्षित किया जाएगा । पर्यटक भी यहां स्टे करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण क्राफ्ट का हिस्सा बन सके ऐसी उनकी कोशिश है।

Continue Reading

Trending