Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पंजाब के लोग चाहते हैं कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएः चरणजीत सिंह चन्नी

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को कहा कि पंजाब के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से सत्ता में वापस लाने का फैसला किया है। वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, स्थिति स्पष्ट है, लोग कांग्रेस को वापस चाहते हैं, और हम दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा ने भाजपा के साथ मिलकर अकाली दल का समर्थन किया है। चन्नी ने आगे कहा, पंजाब में बेअदबी की घटनाओं के लिए डेरा जिम्मेदार था और उन्हें अब मतदान में उनका समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा, हम राज्य में सभी को मुफ्त शिक्षा देंगे और अन्य पिछड़े समुदायों (ओबीसी) और कमजोर वर्गों को छात्रवृत्ति भी देंगे और सत्ता में आने के बाद हम जल्द ही इस पर एक नीति तैयार करेंगे।

चुनाव के मुख्य मुद्दों पर बात करते हुए पंजाब के सीएम ने कहा कि उनका 111 दिनों का कार्यकाल सिर्फ काम का रहा है और इस वजह से हमें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार पर एक सवाल के जवाब में चन्नी ने कहा कि केजरीवाल किसी भी तरह सत्ता में आना चाहते हैं। इसके लिए उसने खालिस्तानियों जैसे आतंकी संगठनों का सहारा लिया है और अमेरिका स्थित खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून से पत्र मांगा है। पंजाब में रविवार को मतदान चल रहा है और 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 1,304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राज्य प्रशासन द्वारा चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण बनाने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। राज्य में 14,684 स्थानों पर कुल 24,689 मतदान केंद्र और 51 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 2,013 को संवेदनशील और 2,952 संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके अलावा 1,196 आदर्श मतदान केंद्र, 196 महिला संचालित मतदान केंद्र और 70 दिव्यांग (दिव्यांग) मतदान केंद्र होंगे। सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग भी की जा रही है।

 

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending