मनोरंजन
Patiala House Court से जैक्लीन को राहत,12 दिसंबर तक टली सुनवाई
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज को लेकर सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने 12 दिसंबर के लिए टाल दी है।
यह भी पढ़ें
Jacqueline Fernandez को राहत, पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश हुईं थी। वहीं, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर जैक्लीन फर्नांडीज ने विदेश जाने की भी अनुमति मांगी है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, सुनवाई के लिए अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीज बृहस्पतिवार सुबह कोर्ट पहुंच गईं। उनके साथ वकील भी मौजूद हैं। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैक्लीन फर्नांडीज का भी नाम आया है। आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर से अभिनेत्री ने कार-घर समेत अन्य महंगे गिफ्ट लिए हैं।
फिलहाल जमानत पर हैं जैक्लिन
मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में जैक्लिन फर्नांडीज फिलहाल जमानत पर हैं। पिछले सप्ताह ही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैक्लीन को 2 लाख रुपये के पर्सनल बॉन्ड और इतनी ही राशि की श्योरिटी बॉन्ड पर बेल का आदेश दिया था। जैक्लीन को कुल 4 लाख रुपए के बॉन्ड पर बेल मिली है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद जैक्लीन कोर्ट के आदेश पर ही विदेश जा सकेंगी।
Relief to Jacqueline from Patiala House Court, Patiala House Court delhi, Patiala House Court,
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
नेशनल3 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला