मनोरंजन
सेना पर किए विवादित ट्वीट पर Richa Chadha ने मांगी माफ़ी, लोगों ने कहा- ये देशद्रोही
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक बार फिर ट्विटर पर अपनी विवादित पोस्ट के चलते चर्चा में हैं। भारतीय सेना को लेकर किए गए ऋचा चड्ढा के इस विवादित ट्वीट पर बॉलीवुड के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी भड़क उठे, जिसके बाद ऋचा ने माफी मांग कर पोस्ट हटा दिया।
यह भी पढ़ें
Patiala House Court से जैक्लीन को राहत,12 दिसंबर तक टली सुनवाई
नई औद्योगिक परियोजनाओं के लिए यूपी है बेस्ट, यहां है ‘ईज़ ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस’
ऋचा हुईं ट्रोल
घटनाक्रम के अनुसार सेना के नॉर्दर्न कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऋचा चड्ढा ने इसे री-ट्वीट करते हुए कहा लिखा- ‘Galwan Says Hi’। इस पोस्ट पर लोगों ने ऋचा को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
सेना को लेकर किया था कमेंट
फिल्म डायरेक्ट अशोक पंडित को तो इसपर इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने ट्वीट कर मुंबई पुलिस कमिश्नर से ऋचा पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
उन्होंने ट्वीट किया- मैं अपील करता हूं @CPMumbaiPolice@मुंबई पुलिस से कि हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाने और गाली देने के लिए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें। ये हमेशा से ही राष्ट्रवादी ताकतों के प्रति नफरत फैलाने का काम करती रही हैं।
एक्ट्रेस के खिलाफ FIR की मांग
अपने ट्वीट के बाद जल्द ही ऋचा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ट्विटर पर लोगों ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाने और भारत और चीन के बीच 2020 में गलवान संघर्ष में जवानों के बलिदान को कम करने के लिए एक्ट्रेस की खिंचाई शुरू कर दी। लोगों ने ऋचा को देशद्रोही बताते हुए कहा कि अपनी फिल्मों पर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
ऋचा ने मांगी माफी
एक्ट्रेस ने अब ट्वीट कर माफी मांग ली है, साथ ही उन्होंने सफाई की दी कि मेरे नाना और भाई भी फौज में रहे हैं। ‘उन्होंने सेना में रहकर देश की सेवा की है, मेरे नानाजी को तो भारत-चीन युद्ध के दौरान पैर में गोली भी लगी थी।
याद दिला दें कि साल 2020 में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में झपड़ हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे।
Richa Chadha controversial tweet on army, Richa Chadha controversial tweet, Richa Chadha controversial tweet latest,
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल3 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला