Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

चट्टानी क्षेत्र खोदकर गांववालों ने बना डाली सड़क

Published

on

उत्‍तराखण्‍ड में चट्टानी क्षेत्र की खोदाई, पौड़ी-गढवाल के खिर्सू ब्लाक का खांकरयों गांव

Loading

 

उत्‍तराखण्‍ड में चट्टानी क्षेत्र की खोदाई, पौड़ी-गढवाल के खिर्सू ब्लाक का खांकरयों गांव

Road Innauguration

पौड़ी। सरकारी तंत्र को आईना दिखाते हुए चट्टानी क्षेत्र को खोदकर गांववालों ने सड़क बना डाली। इसके साथ ही बुधवार को सड़क का लोकार्पण भी बड़े ही सादगी से कर दिया गया। ये वाकया है पौड़ी-गढवाल के खिर्सू ब्लाक के खांकरयों गांव का। गांव वालों की जिद ने पथरीली राह को काटकर खुद के लिए सड़क बना डाली। सड़क बन जाने के बाद ग्रामीणों की खुशी देखने लायक थी। ग्रामीणों ने सड़क का लोकार्पण भी किसी नेता से न कराकर समाजसेवी और उद्योगपति मोहन काला से कराया।

गौरतलब है कि खांकरयों गांव के लोगों ने एक किलोमीटर की सड़क के अधिकांश हिस्से को खुद की मेहनत और चंदा जमाकर तैयार किया है। वहीं राजनेताओं को इस पूरे कार्यक्रम से बाहर रखा गया। गांव के दीपक और गोवर्धन उनियाल समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि यह पूरे गांव के लोगों की मेहनत का नतीजा है। गांववालों का कहना है कि उन्हे अपने गांव और इस सड़क को इससे भी आगे ले जाना है। जिससे न केवल उनकी बल्कि अन्य गांव के लोगों की परेशानियां भी दूर की जा सके।

खास बात यह है कि सड़क न होने के चलते पलायन का दंश झेलते खांखरयों गांव में अब मौजूद 8 परिवारों की महिलाओं और कुछ पुरूषों द्वारा ही सड़क निर्माण का न केवल बीड़ा उठाया गया बल्कि उसे काफी हद तक पूरा भी किया गया। इस सबको देखते हुए क्षेत्रीय निवासी व उद्योगपति मोहनकाला ने ग्रामीणों से सम्पर्क किया और बची हुई सड़क निर्माण का जिम्मा उठाने का आग्रह किया। न केवल काला बल्कि गांव से पलायन कर बाहर बस चुके गांव के ही लोग सड़क निर्माण में न केवल अपना योगदान देना चाहते हैं बल्कि गांव में टूट चुके अपने मकानों को भी ठीक कर वापस लौटना चाहते हैं, जो कि एक शुभ संकेत है।

Continue Reading

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।

कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।

Continue Reading

Trending