मनोरंजन
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ही नहीं भंसाली की कई फिल्मों पर मच चुका है बवाल, सेट पर हो चुका है डायरेक्टर पर हमला
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी बेमिसाल फिल्मों के लिए हमेशा सुर्खियों ने बने रहते हैं। 24 फ़रवरी को वो अपना बर्थडे मना रहे हैं। उनके बर्थडे के अगले दिन ही उनकी मच अवेटेड मूवी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज़ होने वाली है।
संजय लीला भंसाली को कई सारे अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है जिसमें साल 2015 का पदमश्री अवॉर्ड भी शामिल है। संजय लीला भंसाली की हर फिल्म विवादों से घिरी रही हैं, कुछ यही हाल उनकी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के साथ भी हुआ है। एक तरफ असली गंगूबाई के परिवारवालों ने आलिया भट्ट और फिल्म पर ऐतराज़ जताया है तो वहीं दूसरी तरफ कमाठीपुरा के लोगों ने फिल्म में उनके शहर का नाम आने पर आपत्ति जताई है।
विवादों में रही चुकी हैं भंसाली कई फिल्में
भंसाली की बहुत सी फिल्में विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2013 की फिल्म ‘राम -लीला ‘ के नाम पर भी बहुत बवाल हुआ था। जिसके बाद रिलीज़ से ठीक 48 घंटे पहले फिल्म का नाम बदल कर ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला ‘ कर दिया गया था। फिल्म ‘पद्मावत’ पर भी करणी सेना ने खूब बवाल मचाया था।
आपको बता दें कि करणी सेना के लोगों ने भंसाली को फिल्म के शूटिंग सेट पर आकर थप्पड़ मारा था और दीपका की नाक काटने की भी धमकी दी थी। करणी सेना वालो का आरोप था कि भंसाली ने रानी पदमावती के किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है।
गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत रिलीज होने के बाद लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के किरदार की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
Written by: Saniya Parveen
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
नेशनल3 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला