Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

संजय लीला भंसाली की म्यूजिक एल्बम 7 दिसंबर को होगी रिलीज

Published

on

Sanjay Leela Bhansali music album

Loading

नई दिल्ली। देवदास, पद्मावत, गंगूबाई काठियावाडी जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्माण करने वाले संजय लीला भंसाली ने सोमवार को अपने पहले मूल म्यूजिक एल्बम की घोषणा कर दी है। उनकी ये म्यूजिक एल्बम ‘सुकून’ 7 दिसंबर, को सभी लीडिंग स्ट्रीमिंग एप्स और सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें

राजमौली को आरआरआर के लिए मिला बेस्ट निर्देशक का न्यूयॉर्क क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड

भूलकर भी खाने की इन चीजों को ना खाएं कच्चा, जानिए क्या है वजह

ये म्यूजिक एल्बम महामारी कोविड-19 के बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन पर बेस्ड होगी। संजय लीला भंसाली ने कहा, कोविड के कठिन वक्त के दौरान दो साल मैंने सुकून बनाते समय शांति, शांति और प्यार खूब महसूस किया। मुझे उम्मीद है इन गानों को सुनते आपको ऐसा लगेगा कि तबला, बांसुरी, गिटार, सारंगी, सितार और हारमोनियम सहित सभी म्यूजिक यंत्रों की आवाज सुन रहे हैं।

एल्बम में होंगे इतने गाने

जानकारी के अनुसार इस म्यूजिक एल्बम में 9 गानें होंगे, जिन्हें राशिद खान, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक, पापोन, प्रतिभा बघेल, शैल हदा और मधुबंती बागची ने अपनी-अपनी  आवाज दी है। म्यूजिक एल्बम के बारे में सारेगामा इंडिया के निर्देशक विक्रम मेहरा ने कहा, हम संजय लीला भंसाली के साथ सहयोग कर उत्साहित है। ये म्यूजिक एल्बम निश्चित रूप से बेहतरीन एल्बम होगी, क्योंकि इसमें इंडस्ट्री के जाने-मानें 9 कलाकारों अपनी परफॉर्मेंस दी है।

ड्रीम प्रोजेक्ट है हीरा मंडी

वहीं, बात अगर संजय लीला भंसाली के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हीरा मंडी लेकर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज इलाके में रहने वाली तवायफ़ों के जीवन पर आधारित है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बता दें कि हीरा मंडी पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एक रेड लाइट एरिया है। इस वेब सीरीज की कहानी भारत के आजादी के दौर से पहले स्थापित किया जाएगा और जब लाहौर भारत का हिस्सा था।

Sanjay Leela Bhansali Music Album, Sanjay Leela Bhansali music album release on December 7, Sanjay Leela Bhansali music album release,

Continue Reading

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending