उत्तराखंड
कांवड़ियों और मित्र पुलिस में नोकझोंक
हरिद्वार। हरिद्वार में चल रहे कांवड मेले के चलते पुलिस और कांवड़ियों में जमकर नोकझोंक देखने को मिल रही है। पुलिस की मनमानी कांवड़ियों पर भारी पड़ रही है। मित्र पुलिस का दम भरने वाली उत्तराखंड पुलिस हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में कांवड़ियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने से भी गुरेज नहीं कर रही है।
यह तस्वीर हरिद्वार के व्यस्तम सिंहद्वार चैक की है, जहां किस तरह मित्र पुलिस का दम भरने वाली उत्तराखंड पुलिस के ये जवान कांवड़ियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। मानव अधिकारों को ठेंगा दिखाकर उत्तराखंड पुलिस के जवान सुबह से शाम तक ड्यूटी पर तैनाती के समय इसी तरह का व्यवहार कांवड़ियों के साथ कर रहे है।
दरअसल कांवड़ियों का कसूर सिर्फ इतना है कि वो जिला प्रशासन द्वारा सुझाए मार्ग से यात्रा न करके मेन हाईवे से अपने गंतव्य को जाने की मांग कर रहे हैं। दूरदराज से आए कांवड़िये पुलिस की इस कार्य प्रणाली से बेहद आहत हैं। कावड़ियों का कहना है की आखिर पुलिस को मारपीट और गालीगलौज का अधिकार किसने दिया है।
पुलिस के इस रुख ने जहां एक ओर धर्म नगरी और उत्तराखंड की पूरी पुलिस को बदनाम किया हुआ है, तो वहीं एसएसपी हरिद्वार राजीव स्वरुप इसको हल्की फुल्की नोकझोंक बताकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि वे जानते हैं कि कुछ पुलिस वाले ऐसी हरकत कर रहे हैं जो कभी भी बवाल का कारण बन सकती है।
एक ओर हरिद्वार पुलिस कावड़ियों को भगवान् और उनके स्वागत की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी अपने व्यवहार और हरकतों से पूरे महकमे को ही बदनाम करने में लगे हैं। यदि पुलिस का यही बर्ताव आने वाले दिनों में भी ऐसा ही रहा तो कहीं भी कोई बड़ा संघर्ष हो सकता है।
उत्तराखंड
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
देहरादून: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत से साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। ब्रांड मोदी के साथ साथ ब्रांड धामी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इस उपचुनाव में विरोधियों ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ कुप्रचार करके निगेटिव नेरेटिव क्रिएट किया और पूरे चुनाव को धाम बनाम धामी बना दिया। कांग्रेस के शीर्ष नेता और तमाम विरोधी एकजुट होकर मुख्यमंत्री पर हमलावर रहे। बावजूद इसके धामी सरकार की उपलब्धियों और चुनावी कौशल से विपक्ष के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। धामी के कामकाज पर जनता ने दिल खोलकर मुहर लगाई।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल नाम भर नहीं है, बल्कि एक ब्रांड हैं। मोदी के हर क्रियाकलाप का प्रभाव जनता के बड़े हिस्से को प्रभावित करता है इसलिए पिछले दो दशकों से वह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड बने हुए हैं। ब्रांड मोदी की बदौलत केन्द्र ही नहीं राज्यों में भी भाजपा चुनाव जीतती चली आ रही है। उनके साथ ही राज्यों में भी भजपा के कुछ नेता हैं जो एक ब्रांड के रूप में अपनी पार्टी के लिए फयादेमंद साबित हो रहे हैं। तेजी से उभर रहे ऐसे नेताओं में से एक हैं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। सादगी, सरल स्वभाव, संवेदनशीलता और सख्त निर्णय लेने की क्षमता, ये वो तमाम गुण हैं जिनकी बदौलत पुष्कर सिंह धामी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। धामी ने उत्तराखण्ड में अपने कम समय के कार्यकाल में कई बड़े और कड़े फैसले लिए, जिससे देशभर में उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। खासकर यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून, महिला आरक्षण आदि निर्णयों से वह देश में नजीर पेश की चुके हैं। उनकी लोकप्रियता का दायरा उत्तराखण्ड तक ही सीमित नहीं है वह पूरे देश में उनकी छवि एक ‘डायनेमिक लीडर’ की बन चुकी है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित