नेशनल
प्रेमी सचिन मीणा से जुदा हुई सीमा हैदर, UP ATS ने हिरासत में लिया
नोएडा। सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा से जुदा हो गई हैं। उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (UP ATS) सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया है। यूपी एटीएस की टीम आज ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंची। उसने सीमा हैदर को बाहर निकलने के लिए कहा। इसके बाद अपने साथ लेकर चली गई।
सीमा हैदर की गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है। उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है। यूपी एटीएस, आईबी, नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही है। सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है।
पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा आने के मसले की जांच में जुटी यूपी एटीएस की कार्रवाई के बाद हलचल तेज हो गई है। सीमा हैदर को यूपी एटीएस की ओर से अपने साथ ले जाए जाने के बाद सचिन के परिवार के लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं। अब एक बार फिर सीमा हैदर का मुद्दा गरमा गया है।
यूपी एटीएस की हिरासत में चल रही है पूछताछ
सीमा हैदर ने अपनी हिरासत में लेने के बाद सीमा हैदर से पूछताछ शुरू कर दी है। सीमा के परिजनों के पाकिस्तानी सेना से संबंधों के खुलासे के बाद मामला गरमा गया है। सीमा के चाचा के पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार होने का पता चला है। इसके अलावा सीमा का भाई भी पाकिस्तानी सेना में है।
ऐसे में सीमा हैदर का जुड़ाव कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से तो नहीं है? इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए यूपी एटीएस की पूछताछ चल रही है। रबूपुरा स्थित सचिन के आवास पर यूपी एटीएस की टीम सादी वर्दी में पहुंची थी। उसे अपने साथ लेकर चली गई।
हिरासत के बाद घर में पसरा सन्नाटा
सीमा हैदर के यूपी एटीएस की हिरासत में लिए जाने के बाद सचिन मीणा के घर में सन्नाटा पसर गया है। कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। परिवार के लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर दिए हैं। किसी को भी घर के भीतर घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
अब तक सीमा हैदर को लेकर सचिन का परिवार चर्चा के केंद्र में बना हुआ था। सीमा के साथ सचिन भी मीडिया के सामने आकर सवालों के जवाब दे रहा था। जैसे ही यूपी एटीएस की कार्रवाई हुई। परिवार के लोगों ने दरवाजे बंद कर दी है।
हाई कमीशन भेजे गए सीमा के आईडी कार्ड
सीमा हैदर मामले की जांच कर रही एजेंसियों ने पाकिस्तानी महिला को लेकर जांच की गति को तेज कर दी है। पाकिस्तान में भी इस मामले को लेकर हलचल तेज है। कट्टरपंथी ताकतें लगातार सीमा हैदर का सर कलम करने की धमकी दे रही है।
इस बीच खबर यह आ रही है कि जांच एजेंसियों ने सीमा हैदर के आईडी कार्ड को हाई कमीशन में भेजा है। हाई कमीशन सीमा हैदर के इतिहास को जानने का प्रयास करेगा। उसकी कुंडली खंगाले जाने लगी है। उसके पाकिस्तान से भारत आने के मकसद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सरहद पार वाली इश्क ने अब सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
नेशनल
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया। इसके तहत आईएएस अधिकारी अंबलगन पी को उद्योग सचिव और हर्षदीप कांबले को मुंबई नागरिक परिवहन उपक्रम (BEST) का महाप्रबंधक बनाया गया है। इसी तरह कुल 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल दिग्गिकर, जो BEST महाप्रबंधक (जीएम) थे, उनको मुंबई में दिव्यांग कल्याण विभाग, मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है। वर्ष 1997 बैच के अधिकारी हर्षदीप कांबले बीईएसटी में दिग्गिकर का स्थान लेंगे। इससे पहले कांबले उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव (उद्योग) थे।
इन अधिकारियों का भी तबादला
बयान के अनुसार, संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) वनमती सी को वर्धा में कार्डिले के स्थान पर भेजा गया है। चंद्रपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय पवार वनमती का स्थान लेंगे। नागपुर के आयुक्त (कपड़ा) अविश्यंत पांडा गढ़चिरौली जिला के नये कलेक्टर होंगे। इसमें बताया गया कि विवेक जॉनसन (वर्ष 2018 बैच) चंद्रपुर में पवार की जगह लेंगे। पुणे मंडल के उपायुक्त (राजस्व) अन्नासाहेब दादू चव्हाण को मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां वह महात्मा फुले जियावंदई आरोग्य योजना सोसाइटी के सीईओ का पद संभालेंगे। बयान में कहा गया है कि गोपीचंद मुरलीधर कदम (राज्य सिविल सेवा से आईएएस कैडर में पदोन्नत) को सोलापुर में स्मार्ट सिटी के सीईओ के रूप में तैनात किया गया है।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
नेशनल1 day ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला