बिजनेस
भारतीय शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी; सेंसेक्स 660 अंक ऊपर, निफ्टी 21600 के पार
नई दिल्ली। भारतीय इक्विटी बेंचमार्क शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में तीन दिन की गिरावट के बाद हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। बाजार के लगभग सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 635 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,822 अंक पर और NSE निफ्टी 169 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,631 अंक पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.83 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.95 फीसदी की तेजी दिखी।
वैश्विक मोर्चे पर, एशियाई बाजार उच्च स्तर पर खुले, वॉल स्ट्रीट इक्विटी में भी तेजी दिखी। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले सत्र के दौरान शुद्ध रूप से 9,901.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,977.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
NSE के सभी 15 सेक्टर शुक्रवार को हरे निशान में कारोबार करते दिखे। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी आईटी के शेयरों का प्रदर्शन NSE प्लेटफॉर्म से बेहतर रहा और इनमें क्रमश: 1.01 फीसदी और 1.22 फीसदी की तेजी आई।
एक शेयरों में टेक महिंद्रा निफ्टी में टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा। यह स्टॉक 2.74 प्रतिशत बढ़कर 1,392.3 रुपये के भाव पर कारोबार करता दिखा। विप्रो, कोल इंडिया, एचसीएल टेक और टीसीएस के शेयर 1.92 प्रतिशत तक चढ़ गए।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
ऑफ़बीट3 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
राजनीति1 day ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी