Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

शाहरुख खान ने जन्मदिन पर फैंस को दिया खास तोहफा, जारी किया ‘पठान’ का टीजर

Published

on

Shahrukh Khan in pathan movie

Loading

बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आज अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है आज उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का टीजर जारी कर दिया है। एक्शन से भरपूर इस टीजर में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

मेरी नातिन बिना शादी के बच्चा पैदा करे, मुझे कोई समस्या नहीं: जया बच्चन

पुलवामा हमले का जश्न मनाने वाले छात्र को कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा

‘पठान’ का टीजर जारी करते हुए शाहरुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया। इसमें लिखा था, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…पठान टीजर आउट। 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में देखें पठान हिंदी, तमिल और तेलुगू में। पठान का टीजर एक्शन और रोमांच से भरपूर है।

टीजर में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। वहीं, जॉन अब्राहम और किंग खान के बीच भी एक्शन देखने को मिल रहा है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री भी कमाल की लग रही है।

सोशल मीडिया पर फैंस टीजर को देख काफी एक्साइटेड हो गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। टीजर में किंग खान का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, उनका लंबे बाल वाला यह लुक ‘डॉन 2’ की भी याद दिला रहा है। फैंस फिल्म के जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं, इसके बाद किंग खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे। इससे पहले वह 2018 में आई ‘जीरो’ में आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे। वहीं, आर माधवन की ‘रॉकेट्री’ में वह कैमियो करते नजर आए थे और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में भी वह कैमियो करेंगे।

Shahrukh Khan, Shahrukh Khan news, Shahrukh Khan pathan teaser,

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending