जुर्म
Shraddha Murder Case: पिता को पसंद नहीं था आफताब, अंदेशा था कि कुछ गलत करेगा
नई दिल्ली। दिल्ली के जघन्य श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। प्यार के जाल में फंसाकर जिस तरह आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए और फिर उसके लाश को ठिकाने लगाया, वह बेहद वीभत्स है। अब श्रद्धा के पिता ने दोनों के रिश्तों पर कई बातों का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें
दिल्ली: प्रेमिका की ऐसी जघन्य हत्या, आरी से कर डाले 35 टुकड़े
एलन मस्क ने बिना नोटिस के करीब 5000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
उन्होंने बताया कि उन्हें आफताब उन्हें पसंद नहीं था और उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया था। उन्होंने बेटी को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। श्रद्धा के पिता विकास ने यह भी कहा कि जब तक बरामद अंगों डीएनए जांच नहीं हो जाती उन्हें बेटी के मर्डर और आफताब के दावों पर यकीन नहीं है।
एक टीवी चैनल से बातचीत में श्रद्धा के पिता ने कहा, ”मुझे अंदेशा था कि आफताब कुछ गलत करेगा। श्रद्धा को पहले ही समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी। उन्होंने कहा कि इस गुनहगार को फांसी होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि श्रद्धा ने हमें कुछ नहीं बताया था, लेकिन उसकी दोस्त ने बताया था कि वह ब्रेकअप करना चाहती थी।
श्रद्धा के पिता विकास मदन ने कहा कि आफताब के संपर्क में आने के बाद से ही उसका व्यवहार बदल गया था। हमने बेटी को समझाने के लिए एक मनोवैज्ञानिक से भी बात की थी, लेकिन उसका कहना था कि आप कोई प्रयास मत करिए। खुद ही शायद वह वापस आ जाए।
उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी की मौत के बाद आफताब कई बार हमारे घर भी आया था, लेकिन हमारी ज्यादा बात नहीं हुई थी। मैंने शुरू से ही इस रिलेशन का विरोध किया था। श्रद्धा से कहा था कि अपनी बिरादरी में किसी अच्छे लड़के से शादी कराएंगे लेकिन उसने कहा कि वह आफताब के साथ ही रहेगी।
आफताब के दावों पर यकीन नहीं
श्रद्धा के पिता को आफताब की कहानी पर अब तक यकीन नहीं है। उन्होंने कहा कि आफताब ने मुंबई पुलिस को पिछले एक महीने की पूछताछ में कभी भी इस तरह की बात नहीं बताई। वह लगातार यही कह रहा था कि ब्रेकअप के बाद श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई। कहां गई यह पता नहीं, लेकिन अब अचानक उसने दिल्ली जाते हुए मर्डर की बात कही।
विकास ने कहा, ”एक महीने में उसने मुंबई पुलिस से ऐसा कुछ नहीं कहा था। अब उसने एक दिन में ऐसा कैसे कह दिया। क्या पता कि वह सही बोल रहा है? उसने मुंबई पुलिस से कहा था कि श्रद्धा से ब्रेकअप हो गया था और वह छोड़कर चली गई। मुझे कुछ पता नहीं है।”
टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
विकास ने कहा कि आफताब बहुत आसानी से पुलिस के सामने कह रहा था जैसे लिखी लिखाई कहानी बता रहा हो। उसे कोई डर नहीं लग रहा था। वह सामान्य तरीके से बात कर रहा था। एक महीने तक यदि लोकल पुलिस को नहीं बताया और दिल्ली जाते ही एक दिन में स्वीकार कर लिया तो क्या झूठ क्या सच मैं कैसे मानूं। वह तो यहां भी बोल सकता था। जब तक श्रद्धा की डेथ रिपोर्ट नहीं आती है तब तक मुझे यकीन नहीं।
Shraddha Murder Case, Shraddha Murder Case lates news, Shraddha Murder Case news, Shraddha Murder Case delhi,
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत