मनोरंजन
करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे सिद्धार्थ शुक्ला, महँगी गाड़ियों का था शौक
मुंबई। बिग बॉस 13 के विनर रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसके बाद उन्हें मुम्बई के कूपर अस्पताल ले जाया गया था। बता दें की कम उम्र में अभिनेता के गुज़र जाने से हर कोई हैरान था। सिद्धार्थ ने अपने दम पर अपने करियर को ऊंचाइयों पर पहुँचाया था। जहां उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर करोड़ों की कमाई की थी। आज हम आपको बताएँगे कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे कितनी सम्पत्ति छोड़ गए हैं।
बता दें कि दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की नेट वर्थ काफी अच्छी थी।साल 2020 तक सिद्धार्थ की कुल संपत्ति 1.5 मिलियन डॉलर है, जो कि 11.25 करोड़ रुपये से ऊपर है। कहा जाता है कि यह राशि एक टीवी अभिनेता के लिए बहुत बड़ी थी। इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला की ज्यादातर कमाई टीवी शो और बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन से होती थी। बता दें कि सिद्धार्थ दान धर्म का काम भी करते थे इसलिए वह कमाने के साथ मन से दान करते थे। यही नहीं सामाजिक कार्य में भी सिद्धार्थ जमकर भाग लेते थे और खूब दान करते थे।
इसके अलावा सिद्धार्थ के पास एक घर था जो कि मुंबई में था। यहाँ वो अपने परिवार के साथ रहते थे और उन्होंने ये घर हाल ही में खरीदा था। गाड़ियों के बात करें तो सिद्धार्थ गाड़ियों के काफी शौकीन थे। उनके पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) है।
इस कार की कीमत करीब 76.50 लाख रुपए से 88 लाख रुपए है। इसके अलावा सिद्धार्थ के पास एक हार्ले-डेविडसन फैट बॉब मोटरसाइकिल भी थीं। बता दें कि सिद्धार्थ एक सिंपल जीवन जीना पसंद करते थे। बिग बॉस का तेरहवां सीजन जितने के बाद वो खूब पॉपुलर हुए थे जिसके बाद सिद्धार्थ को करियर में एक नई उड़ान मिली थी।
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
ऑफ़बीट18 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल3 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल3 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
मनोरंजन3 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत