Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार की पंचायत का अजीब फैसला, रेप के आरोपी को उठक-बैठक कराकर छोड़ा

Published

on

rape with minor in Nawada District

Loading

नवादा। बिहार के नवादा जिले (Nawada District) के एक गांव की पंचायत का अजीबोगरीब फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है। पंचायत ने रेप के आरोपी को पुलिस के हवाले करने की जगह उसे उठक-बैठक कराकर छोड़ दिया है। फैसला बकायदा लोगों की भीड़ जुटाकर पंचायत में किया गया।

यह भी पढ़ें

बिहार में लोगों की जान की कीमत मात्र 5 रु है: पशुपति पारस

आतंकी संगठन IRC ने ली मंगलूरू विस्फोट की जिम्मेदारी, ऑटोरिक्शा में हुआ था धमाका

फैसले के वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी पंचायत के लोगों के सामने उठक-बैठक कर रहा है। फिर उसे जाने के लिए कह दिया जाता है। घटना नवादा जिले अकबरपुर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव की बताई जा रही है।

बच्ची को बनाया हवस का शिकार

मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने गांव की 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला सार्वजनिक होने के बाद पंचायत ने आरोपी को तलब किया। आरोपी को पुलिस के हवाले करने की जगह पंचायत ने फैसला दिया कि सबके सामने, वो 5 बार उठक-बैठक करे।

आरोपी ने उठक-बैठक कर दिया और आरोप से बरी होकर वहां से चला गया। किसी ने पंचायत के फरमान और सजा की प्रक्रिया का वीडियो बना लिया। महज 14 सेकेंड के इस वीडियो में आरोपित उठक-बैठक करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो भेजने वाले शख्स का कहना है कि घटना बड़ी है लेकिन जुर्म के अनुसार सजा बहुत छोटी है।

यहां देखें वीडियो 

6 साल की मासूम से रेप

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के घृणित और अमानवीय मामले को दबाना सही नहीं है। वीडियो के बारे में बताया गया है कि ये अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कन्नौज गांव का है। जहां 21 नवंबर को गांव की एक 6 वर्षीय बच्ची को कुछ लालच देकर और फुसलाकर आरोपी युवक अपने मुर्गी फार्म पर ले गया।

जहां उसके साथ घृणित काम किया। बाद में बच्ची ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। बच्ची के पिता गांव से बाहर रहते हैं। चाचा की जानकारी में बात आई तो थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। इस बीच आरोपित ने अपने आका से संपर्क साधा। उसके आका कोई पूर्व मुखिया हैं। मुखिया ने कमान संभाली और पंचायत बैठाकर मामले को रफा दफा करा दिया।

पुलिस ने नहीं किया हस्तेक्षप

चर्चा ये है कि इस मामले में पीड़ित पक्ष पर भी दवाब बनाया गया और लेन देन का खेल हुआ। सभी को मैनेज किया गया। आरोपित शख्स कोई अरुण पंडित बताया गया है। जो मुर्गी फार्म चलाता है। मामले की जानकारी पुलिस को अब तक नहीं है।

Nawada District of Bihar, Strange decision of panchayat of Nawada District, Nawada District, Nawada District latest news,

Continue Reading

प्रादेशिक

रिलायंस डिजिटल के ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ से मिली लखनऊ की पूनम को नई पहचान

Published

on

Loading

लखनऊ: रिलायंस डिजिटल के ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ ने छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान देने और तकनीकी उपकरणों के जरिए जीवन को बेहतर बनाने की पहल की है। इस प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ के दौलतगंज की पूनम जायसवाल, जो निखार ब्यूटी पार्लर चलाती हैं, को सशक्त किया गया।

पूनम का सपना था कि उनका पार्लर लखनऊ का सबसे बेहतरीन सौंदर्य केंद्र बने। ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ के तहत उनके पार्लर को एयर कूलर, इलेक्ट्रिक हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश, डायसन हेयर ड्रायर और मल्टी-स्टाइलर जैसे आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया। इन उपकरणों ने उनकी सेवाओं में न केवल सुधार किया, बल्कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव भी प्रदान किया।

पूनम जायसवाल ने कहा, “मेरे पार्लर में पहले कुछ कमियां थीं। केवल एक पंखा था, और कूलिंग के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं थी। आजकल एडवांस तकनीक का जमाना है, और ब्यूटी पार्लर के लिए आधुनिक मशीनें जरूरी हो गई हैं। मेरा पार्लर दौलतगंज का नंबर वन पार्लर है, लेकिन मेरा सपना है कि यह लखनऊ का नंबर वन पार्लर बने।”

फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता व यूट्यूबर तेजस्वी प्रकाश द्वारा होस्ट किए गए शो में यह दिखाया गया कि कैसे रिलायंस डिजिटल की मदद से पूनम ने अपने सपनों को साकार किया।

रिलायंस डिजिटल के प्रवक्ता ने कहा, “आज की दुनिया में तकनीक सबसे बड़ा बदलाव लाने वाला कारक है। ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ हमारे ब्रांड की सोच के अनुरूप है, जहां हम तकनीक को व्यक्तिगत और प्रभावी समाधान के रूप में पेश करते हैं।”

यह प्रोजेक्ट कोलकाता से शुरू होकर मणिपाल, चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में सफलता की कहानियां लिख रहा है। इसके नए एपिसोड हर बुधवार दोपहर 1 बजे रिलायंस डिजिटल के यूट्यूब चैनल पर देखे जा सकते हैं।

पूनम जायसवाल ने आगे कहा, “रिलायंस डिजिटल की इस पहल से मैं बेहद खुश हूं और अपनी खुशी का इजहार करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसे आधुनिक उपकरण मिलेंगे, जो मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल देंगे। इन उपकरणों ने मेरी जिंदगी में मैजिक कर दिया है।”

Continue Reading

Trending