नेशनल
महिला खिलाड़ी को पीएम मोदी से शिकायत करने की मिली सजा, चैंपियनशिप से कर दिया गया बाहर
पंचकूला। कुछ दिनों पहले पीएम मोदी रेडियो पर 15वीं बार मन की बात करने आए। इस दौरान उन्होंने विकलांगों को लेकर बड़ी सुन्दर-सुन्दर बातें कहीं। उन्होंने कहा , ‘शब्दों का अपना महत्व होता है… परमात्मा ने जिसको शरीर में कुछ कमी दी है, हम उसे विकलांग कहते हैं। कभी-कभी हम जब उनसे मिलते हैं तो पता चलता है कि हमें आंखों से उनकी यह कमी दिखती है, लेकिन ईश्वर ने उन्हें कुछ एक्स्ट्रा पावर दी होती है। एक अलग शक्ति का उसके अंदर परमात्मा ने निरूपण किया होता है। मेरे मन में विचार आया कि क्यों न हम देश में विकलांग की जगह पर दिव्यांग शब्द का प्रयोग करें। ये वे लोग हैं, जिनके पास एक ऐसा अंग है या एक से अधिक अंग हैं, जिसमें दिव्यता है। मुझे यह शब्द अच्छा लग रहा है।’
लेकिन देश के एक कोने में कुछ ऐसा हो रहा है जो इस भाषण की तमाम बातों को झुठला रहा है। खबर अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज को लेकर है। जो हरियाणा के पंचकुला में चल रही 18वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंची।
वहां पहुंच कर उन्होंने देखा कि वहां के इंतज़ाम बेहद खराब हैं बल्कि खिलाड़ियों के लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध नहीं है। इन इन्तेज़ामों से नाराज़ सुवर्णा ने पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट किया कि (ट्वीट अंग्रेजी में था) ’हम दो महिला खिलाड़ी पंचकूला के ताउ देवीलाल स्टेडियम के बाहर सड़क पर खड़े हैं।
हमारी मदद के लिए यहां कोई नहीं है। जो टॉयलेट्स हमें दिए गए हैं, उन्हें इस्तेमाल करने में हम समर्थ नहीं हैं। हमारा अपमान किया जा रहा है।’ सुवर्णा का पीएम मोदी से शिकायत करना और ख़राब व्यवस्था पर सवाल उठाना उनके लिए मुसीबत बन गया।
@narendramodi Sir now is 11:25 PM, we two women with disabilities are standing on the road at Tau Devilal Stadium,Panchkula. There is no anyone from PCI to help us. We can’t use the toilets here because toilets are not #accessible, they people doing same & insulting us @Ra_THORe https://t.co/SFVD0ErSq8
— Suvarna Raj (@suvarnapraj) March 24, 2018
सुवर्णा से खेलों के आयोजक इस कदर नाराज़ हो गये कि उन्होंने सुवर्णा का खेलना ही कैंसिल कर दिया और उनको घर वापस भेज दिया। सुवर्णा ने बताया कि “26 मार्च को मेरा जैवलिन थ्रो का मुकाबला था, लेकिन शाम तक मुझे खेलने का मौका ही नहीं दिया गया।
जब मैंने इस बारे में अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो मुझे पता चला कि मेरा मुकाबला नहीं होगा।’ सुवर्णा का आरोप है कि उन्होंने आयोजकों और ख़राब व्यवस्था के खिलाफ़ आवाज़ उठाई। इसी वजह से पीसीआई के अधिकारीयों ने उन्हें जानबूझ कर खेलने का मौका नहीं दिया।
यह भी पढ़ेंः
https://aajkikhabar.com/234775/indias-educated-farmer-who-is-billionaire/
नेशनल
हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”
राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.
इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.
उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”
हिंदू सोया हुआ है
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी