Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

भारत की नृत्य कला का भविष्य है तरुण राठौर, मेधा से हासिल किया एक मुकाम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत आज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ता हुआ देश है। वह चाहे औद्योगिक क्षेत्र हो, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन या मनोरंजन जगत हो, हर जगह भारतीय मेधा अपने झंडे गाड़ रही है। इन्ही में से एक क्षेत्र है मनोरंजन जगत में डांस की कला, जिसके जरिए आज भारत के कलाकार सिर्फ देश दुनिया में अपना नाम ही नहीं बना रहे हैं बल्कि रोजगार के भी एक सेगमेंट के रूप में यह क्षेत्र उभर कर सामने आया है।

इसी क्षेत्र में एक उभरता हुआ एक कलाकार है रतलाम (मप्र) का तरुण राठौर, जो अपने हुनर की बदौलत आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। तरुण ने अपनी डांस की प्रतिभा के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है।

जोश ऐप पर हैं 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स

तरुण शार्ट वीडियो ऐप ‘जोश’ पर काफी एक्टिव हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उनके 9 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इतना ही नहीं, वह जोश ऐप पर कई नामी ब्रांड के लिए कोरियोग्राफी कर चुके हैं। उनके क्रिएट किए गए हुक स्टेप्स ब्रांड को बेहद पसंद आ रहे हैं। उनके हुक स्टेप को जोश ऐप पर लाखों यूजर फॉलो करते हैं।

संघर्षों में गुजरा जीवन

वो कहते हैं ना, सोना आग में तपकर ही कुंदन बनता है और यह बात पूरी तरह से लागू होती है तरुण राठौर पर। तरुण के जीवन में संघर्ष बचपन से ही शुरू हो गया क्योंकि काफी छोटी उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था, जिसके बाद उनकी माता ने अकेले उनका पालन पोषण किया।

तरुण का झुकाव बचपन से ही डांस के प्रति रहा। हालांकि मां चाहती थीं कि तरुण अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। बारहवीं के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने इंदौर का रुख किया। इस बीच डांस के प्रति उनका लगाव बरकरार रहा।

इंदौर से MBA करने के बाद वो जॉब करने लगे। जीवन के इन संघर्षों में डांस कहीं पीछे छूट गया। आखिरकार मां ने अपने बेटे से उसके पैशन को फिर अपनाने को कहा और देखते ही देखते डांस की दुनिया का यह सितारा अपनी मंजिल के नजदीक पहुँच गया।

मशहूर डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 3 (DID-3) में उन्होंने महज एक महीने की प्रैक्टिस में टॉप 100 पार्टिसिपेंट में अपनी शानदार जगह बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइ़डर्स के लिए प्रोमो सॉन्ग भी तैयार किया था। तरुण के डांस का यह सफ़र अभी जारी है।

Continue Reading

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending