Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ के राजतिलक का सज गया मंच, शपथ से पहले हुई मंत्रियों की कोरोना जांच

Published

on

Loading

योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभालेंगे। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम भव्य समारोह में शपथ लेंगे।

70 नेताओं की हुई कोरोना जांच

शपथ ग्रहण से पहले उन नेताओं की कोरोना जांच हुई जो मंच पर मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार लगभग 70 लोगों की कोरोना जांच लखनऊ में की गयी, ये वही लोग हैं जो मंच पर मौजूद रहेंगे। दरअसल अटल स्टेडियम में बने मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगी हैं। इस तरह से मंच पर बैठने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई गयी है ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे।

स्टेडियम में बने मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगी

बता दें, 70 ख़ास मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट आ गयी है। लखनऊ सीएमओ ने इन सभी की कोरोना रिपोर्ट सौंपी। सभी 70 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ ही सभी को स्टेज पर जाने की क्लीयरेंस मिल गयी है। इन 70 में से 20 पार्टी के पदाधिकारी हैं। योगी मंत्रिमंडल में किसे मंत्री बनाया जाए और किसे नहीं इसके लिए पार्टी ने 70 नामों की सूची तैयार की थी। इसमें से लगभग 50 नाम तय किए गए और उनके नाम देर रात राजभवन को भेजे गए हैं।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending