Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तुनिषा सुसाइड केस: शीजान की जमानत याचिका खारिज, 20 दिन से हैं हिरासत में

Published

on

Tunisha Sharma Death Case, Tunisha Sharma Death Case latest news, Tunisha Sharma Death Case news,

Loading

नई दिल्ली। तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में को-स्टार और एक्स ब्वायफ्रेंड शीजान खान की जमानत याचिका को मुंबई की वसई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। शीजान खान को पुलिस हिरासत में लगभग 20 दिन हो चुके हैं और पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है।

बता दें कि 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का निधन हो गया था। उन्होंने अपने शूटिंग सेट पर ही को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन के बाद 20 साल की तुनिषा की मां की शिकायत के बाद शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शीजान खान से तुनिषा सुसाइड केस में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

ब्रेकअप के बाद इस शख्स को डेट कर रही थीं तुनिषा

तुनिषा डेथ केस मामले में एक्ट्रेस की लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो शीजान खान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा किसी अली नाम के लड़के को डेट कर रही थीं। अली और तुनिषा एक डेटिंग एप के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में आए थे।

ऐसी ही रिपोर्ट्स है कि सुसाइड करने से 15 मिनट पहले ही उन्होंने अली से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। इस मामले में तुनिषा की मां ने इस बात को क्लियर किया कि अली एक्ट्रेस के जिम ट्रेनर थे।

शीजान के परिवार ने आरोपों को बताया था गलत

तुनिषा की मां वनिता ने एक्टर पर ड्रग्स करने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस के मामा ने इस मामले को लव जिहाद बताते हुए कहा था कि तुनिषा हिजाब पहनने लगी थीं। हालांकि शीजान खान की बहन और मां ने मीडिया के सामने एक्ट्रेस की मां के सभी आरोपों को झूठा बताया था।

Tunisha Suicide Case, Tunisha Suicide Case latest news, Tunisha Suicide Case news,

Continue Reading

मनोरंजन

कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष

Published

on

Loading

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.

कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.

भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास

मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”

Continue Reading

Trending