Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में फिर बढ़े कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 35,156 नए केस, 258 मौतें

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 35,156 कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 25,613 रही।

इसी के साथ यूपी में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,09,237 हो गई है। बीते दिन सूबे में इस खतरनाक वायरस की वजह से 258 लोगों की जान चली गई।

मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कल प्रदेश में 2,25,312 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 1,00,41,134 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है।

इसमें से 21,56,203 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगी है। निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में रजिस्ट्रेशन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।

बता दें कि कल यानी बुधवार को जारी हुए आंकड़ों में यूपी में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली थी। प्रदेश में कल 29824 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जबकि इससे ज्यादा 35903 मरीज स्वस्थ हुए थे।

गौरतलब है कि कोरोना महामरी पर काबू पाने के लिए यूपी सरकार ने कई सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में अब हर हफ्ते 2 दिन की जगह तीन दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। योगी सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending